Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512
Showing posts from December, 2022Show All
मनासा पुलिस को मिली सफलता गांधीसागर बांध से मछली चोरी कर ले जाते दो युवक गिरफ्तार1 क्विंटल 25 किलो मछली जप्त
अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 5 क्विंटल 20 किलो मय पिकअप वाहन शामगढ पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक डोडाचूरा मय पिकअप वाहन क्र. आरजे 17 जीए 9080 के अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 520 किलोग्राम किमती 11 लाख रू. व पिकअप वाहन किमती 8 लाख रू. जप्त
सत्ता पर काबिज होने के बावजूद भाजपा नेताओं ने बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता से किया धोका
सिलसिलेवार व्यापारियों से लूट करने वाले शातिर 05 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में थाना छोटीग्वालटोली में लोहा व्यापारी को जानलेवा हमला कर 10 लाख रुपये की थी लूट
मनासा पुलिस को मिली सफलता मादक पदार्थ अफिम की तस्करी के अपराध में फरार 5 हजार का ईनामी वारंटी गिरफ्तार
नकबजनी की वारदात का तीन दिन मे खुलासा,  200 बैग सीमेन्ट से भरा चोरी हुआ टेक्ट्रर व ट्राली  बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी की मां हीरा बेन का निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली आखिरी सांस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में आज सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया
थाना नीमच केंट के द्वारा मादक पदार्थ की फार्चुनर की पायलेटिंग करने वाली पल्सर व एक अन्य स्कार्पियो जप्त की गई
मन्दसौर पुलिस थाना नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा नीमच एवं मंदसौर जिले के 06 अपराधो मे विगत 08 वर्षो से फरार स्थाई वारण्टी को राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया वारण्टी 5000 रुपये का ईनामी बदमाश होकर फरार था
मंदसौर- दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार को मिली सफलता ,,60 ग्राम अवैध पदार्थ स्मेक बरामद की गई, अल्टो  कार समेत 2 आरोपियों गिरफ्तार
नीमच में चेन स्नेचिंग कर लूट की वारदात करने वाले आरोपियो को पकडने मे मिली सफलता 02 आरोपी गिरफ्तार
कंटेनर मे स्कीम बनाकर चंडीगढ  पंजाब की 35 लाख रुपये की शराब का परिवहन करते दो शराब तस्कर गिरफ्तार । 246 पेटी शराब औऱ कंटेरनर जब्त ।
कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता - नकबजनी के तीन अपराधों में फरार चल रहे 3000/- के फरारी बदमाश व एक स्थाई वारंटी को  किया गिरफ्तार
डोडाचूरा व अफीम की तस्करी करने वाले पंजाब के दो तस्करों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास
मनासा पुलिस को मिली सफलता नाबालिग बालिका को किया सुरक्षित बरामद
नीमच कैंट पुलिस को मिली सफलता भरभड़िया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई, इसी दौरान एक फॉर्चूनर में 4 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय फॉर्चूनर कार के 2 आरोपियों को गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 4 क्विंटल 80 किलोग्राम, रात के अंधेरे में बिना नंबर की पिकअप वाहन से की जा रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से हुआ फरार
मनासा पुलिस को मिली सफलता, हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपी धराए, 15790 रूपये व  ताषपत्ती  जप्त
सहकारिता मंत्री आंजना ने विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलन कर सप्तम निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ शिविर के प्रथम दिन 2065 मरीजों का हुआ पंजीकरण, 463 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किये गये
सिंगोली पुलिस ने 5 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरप्तार 02 लाख 20 हजार रूपये नगदी जप्त
मनासा पुलिस को मिली सफलता नकबजनी के अपराध में फरार 3-3 हजार के दो ईनामी बदमाष गिरफ्तार
मंदसौर अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमती निकिता सिँह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फरार इनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार एवं उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही  । घटना का विवरण इस प्रकार है कि 400/- रूपए के आर्गेनिक मेन्यूर खाद के भरे कट्टो को इफ्को (डी.ए.पी.) खाद के बोरो में परिवर्तन कर भोले भाले किसानो को 1000/ रूपए में असली इफ्को (डी.ए.पी.) खाद बनाकर बडी मात्रा में खाद बनाकर अवैध रूप से भण्डारण कर  बेचते थे जो  दिनांक 04.11.22 को थाना गरोठ पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर आरोपी रणजीत सिँह व मदन सिँह नि0 ग्राम सपानिया के गोदाम व घर पर दबिश देकर आरोपी के घर से नकली खाघ के कुल 1228 कट्टे जप्त किये गये थे जो 10000 रुपये के फरार इनामी आरोपी मदन सिँह घटना दिंनाक से ही फरार चल रहा था । जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहै थे । जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर द्वारा फरार आरोपी मदन सिँह के विरूद्ध  10000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी जो आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी गरोठ कमलेश सिंगार के नेतृत्व मे टीम गठित की गई जो आरोपी मदनसिँह को आज दिंनाक 25.12.22 को गिरफ्तार कर नकली खाघ के स्त्रोतो के संबध मे पुछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपी – मदन सिँह पिता करण सिँह सो0 राज0 उम्र 45 वर्ष नि0 ग्राम सपानिया थाना गरोठ  सराहनीय कार्य:-  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ , उनि0 सुनिल जाटव ,आर0 422 सिराज , आर0 737 रवि नेका  ,आर0 762 इरफान व चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा ।
थाना गरोठ पुलिस द्वारा नकली खाघ भंडार करने वाले 10000 रुपये के फरार इनामी आरोपी  को  किया गिरफ्तार
मनासा पुलिस की एक और सफलता खनन माफिया द्वारा बालुरेत परिवहन करते ट्रेलर जप्त एक आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर पुलिस, थाना दलौदा द्वारा  गौवंश तस्करी करते 01 आरोपी पकडाया, आरोपी के कब्जे से 03 गौवंश केडे जप्त
साढ़े 10 किलो अवैध डोडाचुरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार अशोक ट्रेवल्स बस में ले जा रहा था डोडाचूरा एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंगोली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरप्तार, एक हुन्डई ग्रान्ड आई 10 कार RJ20CF2180 कीमती 6 लाख रू की जप्त
नीमच कैंट पुलिस को मिली सफलता एक हजार रुपए का स्थाई इनामी वारंटी गिरफ्तार
आगाज इंटर्न एनएसएस इकाई मनासा के स्वयंसेवक समीर, मनोज ,तूफान म. प्र. शासन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिसेफ ने किया सम्मानित
नीमच कैंट पुलिस को मिली सफलता ऑनलाइन किक्रेट सट्टे पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार
लोकायुक्त की टिम ने की कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते SDM के रीडर को रंगे हाथों पकड़ा
सिंगोली एसबीआई बैंक की शाखा कर रही है आमजन को गुमराह ग्रामीण हो रहे है परेशान विद्रोही
पंजाब के दो तस्कर नीमच से अफिम लेकर पंजाब जा रहे थे पर किस रुट से स्पष्ट नहीं कर पायी नारायणगढ़ पुलिस  बर्थडे गिफ्ट मनाना चाह रहे थे नारायणगढ़ थाना प्रभारी
प्रदेश के वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने वीडियो कांफ्रेसिंग में जीएसटी काउंसलिंग की 48 वी बैठक में लिया भाग
नीमच। सिटी पुलिस ने 01 प्रकरण में 1 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व 02 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना नीमच सिटी पर प्राप्त सूचना पर थाना नीमचसिटी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.12.2022 को मालखेडा फंटा नीमच बायपास रोड से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप कमांक एमपी 14 जीसी 1514 को रोककर उसकी तलाशी ली गई वाहन में आरोपीगण द्वारा लहसून के कट्टों के नीचे 8 बोरो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया कुल 1 क्विंटल 60 किलो ग्राम डोडाचुरा व एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 14 जीसी 1514 आरोपी बलवंत पिता जगदीश बावरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढाबा थाना जावद व महिपाल पिता पुरणमल जाति बावरी उम्र 21 साल निवासी बरखेडा पंथ थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसीर कब्जे से जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध मादा पदार्थ डोडाचूरा हमे पिकअप में लाकर दिनेश पिता शांतिलाल मोगिया निवासी रूपी तह मल्हारगढ़ ने दी थी जिसे हम राजस्थान लेकर जा रहे थे। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गिर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एव दिनेश पिता शांतिलाल मोगिया की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।
नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता 1 क्विंटल 60 किलो डोडाचुरा के साथ 02 तस्करो को किया गिरफ्तार
थाना कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही बाछडा डेरो मे दबिश 2000 लीटर लहान व कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये नष्ट तथा एक आरोपी से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त
जैन समाज ने रैली निकाल ज्ञापन देकर किया सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध प्रर्दशन
8 जनवरी जन आंदोलन भोपाल को लेकर करणी सेना ध्दारा 23 दिसंबर को नीमच में स्वाभिमान यात्रा एवं बैठक