मंदसौर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया(भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एव एसडीओपी सीतामऊ/गरोठ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी शामगढ कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में शामगढ पुलिस को मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 25-12-2022 को रात्री में असमय वाहन चेकिंग हेतु थाना प्रभारी शामगढ द्वारा उनि रितेश नागर व उनि शैलेन्द्र सिह कनेश की टीम को रवाना किया गया था टीम द्वारा मेलखेडा रोड शांतिकुंज पर स्टापर लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि मेलखेडा की ओर से आने वाली एक सफेद कलर की बिना नंबर पिकअप के चालक द्वारा चेकिंग स्थल पर पुलिस के हाथ देने पर भी नही रोककर लगे हुऐ स्टापर को टक्कर मारकर अपने वाहन को भगाकर ले गया जिसका पुलिस टीम द्वारा तत्काल पीछा किया गया संदिग्ध वाहन चालक द्वारा शामगढ से सगोरिया जाने वाले रास्ते पर अपने वाहन को मोड लिया तथा सगोरिया से चांदखेडी जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड लिया तथा कुछ आगे जाकर अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन चालक वाहन को छोडकर भाग गया जिसकी तलाश करने पर नही मिला विधिवत वाहन की तलाशी पर लेने पर उसके अंदर 24 प्लास्टिक के कट्टों मंs भरा कुल 480 किलोग्राम अवैक मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया जिसको विधिवत जप्त किया जाकर अपराध धारा 8@15 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मंs लिया गया है। अज्ञात वाहन चालक व वाहन स्वामी की तलाश जारी है। जप्त मश्रुका:अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 480 किलोग्राम किमती करीब 10 लाख रू.सफेद रंग की बिना नंबर महिन्द्रा पिकअप वाहन किमती करीब 5 लाख रू उक्त सराहनीय कार्य में निरी. कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ, उनि रितेश नागर, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, प्रआर. सुरेन्द्र चैधरी, प्रआर दिलीप सिंह बघेल, प्रआर घनश्याम भैसानिया, प्रआर प्रमोद व्यास, आर. रामकरण गुर्जर, आर. हीरालाल यादव, आर. नितेश तिवारी, आर. कारूलाल, आर. राकेश, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. कौशलेन्द्र सिह व आर. बनवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments