नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे संपत्ती संबधी अपराधों के आरोपियो की धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमच केंट पर विशेष टीम का गठन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम द्वारा अपने मुखबिर सुचना तंत्र को मजबुत कर संपत्ती संबंधी अपराध के आरोपियो पर निगाह रखना एवं लगातार फालो करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि विगत 5-6 महीने से पूर्व नीमच जिले में रणजीत पिता बंशीलाल खटीक निवासी बेगु तथा मो सईद उर्फ आसिफ उर्फ उस्ता पिता सिकंदर उस्ता निवासी बेगु की आमद रफत थी और इनके द्वारा नीमच में चैन स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम दिया गया है। सुचना को गंभीरता से लेते हुए टीम द्वारा रणजीत पिता बंशीलाल खटीक को सुरज गुजरात से तथा मो सईद उर्फ आसिफ उर्फ उस्ता को बेगु राजस्थान से दस्तयाब कर तकनीकी आधार पर पुछताछ करते दोनो आरोपियो द्वारा दिनांक 27 अगस्त 22 को हुडको कालोनी लावन्या ब्युटी पार्लर के सामने ममता पति ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी विकास नगर नीमच के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना जिस पर से थाना नीमच केंट पर अपराध के 470/22 धारा 392 भादवि तथा दिनांक 15 दिसम्बर 22 को सुमन जेन पति प्रकाशचंद्र जैन निवासी 24 बंगला न 10 बैंक कालोनी नीमच के साथ भारत बर्तन वाले घर के सामने चन्द्र भंवर के पीछे नीमच में हुई चैन स्नेचिंग की घटना जिस पर से थाना नीमच केंट पर अपराध क 458/22 धारा 392 भादवि का कायम है तथा दिनांक 04 सितम्बर 22 को मोहनबाई पोरवाल के साथ मनासा मे हुई चैन स्नैचिंग की घटना स्वीकार की है। आरोपी रणजीत पिता बंशीलाल खटीक उम्र 35 साल निवासी बेगु, मो सईद उर्फ आसिफ उर्फ उस्ता पिता सिकंदर उस्ता उम्र 25 साल निवासी बेगु को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में इनका एक और साथी फरार है। उक्त दोनो आरोपियो से थाना नीमच केंट दोनो अपराधों मे लूटी हुई चैन तथा बाइक बरामद की गयी है। जप्त मश्रुका- दो सोने की चैन कीमती करीबन 02 लाख 50 हजार रूपये। उक्त कार्यवाई में नीमच कैट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया व ऊनि शब्बी मेव, उनि कैलाश किराड़े, सउनि कैलाश कुमारे, सउनि मनोज यादव, पआर 241 राजेश शर्मा, पआर 55 आदित्य गौड़, 451 लक्की शुक्ला, आर 126 राजेश भाटी, आर 342 महेंद्र सिंह, आर 162 आनंद सिंह भाटी, सायबर सेल के प्रआर प्रदीप शिंदे, आर लखन, आर कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments