Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच। सिटी पुलिस ने 01 प्रकरण में 1 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व 02 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना नीमच सिटी पर प्राप्त सूचना पर थाना नीमचसिटी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.12.2022 को मालखेडा फंटा नीमच बायपास रोड से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप कमांक एमपी 14 जीसी 1514 को रोककर उसकी तलाशी ली गई वाहन में आरोपीगण द्वारा लहसून के कट्टों के नीचे 8 बोरो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया कुल 1 क्विंटल 60 किलो ग्राम डोडाचुरा व एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 14 जीसी 1514 आरोपी बलवंत पिता जगदीश बावरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढाबा थाना जावद व महिपाल पिता पुरणमल जाति बावरी उम्र 21 साल निवासी बरखेडा पंथ थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसीर कब्जे से जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध मादा पदार्थ डोडाचूरा हमे पिकअप में लाकर दिनेश पिता शांतिलाल मोगिया निवासी रूपी तह मल्हारगढ़ ने दी थी जिसे हम राजस्थान लेकर जा रहे थे। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गिर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एव दिनेश पिता शांतिलाल मोगिया की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है।


नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा आपरेषन नषामुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही तथा अपराधों में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा हाडी पिपल्या में दबीष देकर 2200 लीटर महुआ लहान नष्ट की साथ ही नकबजनी के अपराधों में फरार दो 3-3 हजार के ईनामी बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है आज दिनांक 21.12.2022 को थाना मनासा पुलिस ने अवैध शराब व फरार आरोपीयों की धरपकड हैतु ग्राम हाडी पिपल्या में दबीष दी व नाले के पास से 2200 लीटर करीब लहान नष्ट की साथ ही दबीष के दौरान थाना मनासा पर दिनांक 04.05.2022 को फरियादी रणछोड पिता रामप्रसाद पाटीदार नि0 बावडा की रिपोर्ट पर पंजिबध्द अपराध क्रं 223/2022 धारा 458,380 भादवि व दिनांक 03.08.2022 को फरियादी दिलीप उर्फ राजु पिता विषंभर सारडा नि0 रायल रेसीडेंसी मनासा की रिपोर्ट पर पंजिबध्द अपराध क्रं 389/2022 धारा 459,323,34 भादवि में फरार 3-3 हजार के ईनामी आरोपी बंटु पिता ज्ञानसिंह बांछडा उम्र 32 साल व उत्त्म पिता ज्ञानसिंह बांछडा नि0 हाडी पिपल्या बांछडा डेरा न0 01 को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेष किया जावेगा जहां से पीआर प्राप्त कर अन्य अपराध के संबंध में पुछताछ की जावेगी इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि0 आजादखान, सउनि0 दिवानसिंह, सउनि0 भोपालसिंह, सउनि0 श्रवणसिंह तंवर, सउनि0 रमेष मोरी, सउनि0 आनंद निषाद, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर राजकुमार यादव, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर धर्मेन्द्र सिंह, मआर शेफाली पाटीदार, मआर कुमकुम जाट, मआर पुजा शक्तावत, मआर प्रियंका शक्तावत, मआर प्रिया पाटीदार, मआर खुषबु गेहलोत, सेनिक मोहनसिंह, सेनिक राहुल शर्मा का विषेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments