मनासा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश बाल आयोग द्वारा यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान पर राज्य स्तरीय बाल संरक्षण इंटर्नशिप आगज का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्ष 2021 में मनासा इकाई से तूफान धनगर पिता पोखर लाल जी धनगर और वर्ष 2022 में समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी ,मनोज राव पिता रामलाल जी राव का चयन किया गया था। 22 दिसंबर 2022 को भोपाल के ला पर्ल होटल पर बाल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।जिसमें मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग,मध्यप्रदेश बाल आयोग सदस्य अनुराग पांडे, मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. आर के विजय जी , भारत सरकार युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा , मध्यप्रदेश यूनिसेफ संचालक लोलीचन्द जी, यूनिसेफ अधिकारी मार्ग्रेड ग्वाडा जी , रासेयो बीयू मुक्त इकाई अधिकारी राहुल सिंह परिहार जी , आवाज के संचालक प्रशांत दुबे जी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments