Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता - नकबजनी के तीन अपराधों में फरार चल रहे 3000/- के फरारी बदमाश व एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार


नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के सफल नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।थाना कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 128/2022,145/2022 तथा 149/2022 धारा 457,380 भादवि में फरार चल रहे 3000/- के ईनामी आरोपी शिब्बु उर्फ रविन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण बाछड़ा उम्र 23 साल नि मोया को गिरफ्तार किया गया ।जिससे चोरी के मामलों में पुछताछ की जा रही है तथा थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रमांक 65/14 तथा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 311/14 धारा 452,345(क)(1) भादवि में 06 माह से फरार चल रहे स्थाई वारंटी राकेश पिता रामलाल भील उम्र 24 साल नि ढोढर थाना कुकड़ेश्वर को आज दिनांक 27.12.2022 को गिरफ्तार किया गया  उक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप कुमार,कार्य.प्रआर 465 विशाल गंगवाल , कार्य. प्र.आर 124 रूद्रप्रतापसिंह , आर 373 सुनील भुरिया ,आर 486 दीपक परमार व आर 139 विरेन्द्रसिंह की सराहनीय भुमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments