नीमच पुलिसमुख्यालय के निर्देषन में नाबालिक बालक/बालिकाओं के बरामदगी हेतु विषेष अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थानाप्रभारीयों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के कुषल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी व टीम द्वारा डेढ माह पुर्व घर से लापता नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया है दिनांक 08.11.2022 को थाना मनासा क्षैत्रांतर्गत ग्राम अरनीयाखेडा से नाबालिक बालिका आषा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रं 553/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिय गया। विवेचना के दौरान परिवारजनो से पुछताछ की गई। घटनास्थल का मुआयना किया गया। संभावित स्थानो पर तलाष की गई, लेकिन नही मिली थी दिनांक 25.12.2022 को थाना मनासा पर पदस्थ सउनि0 प्रहलाद पंवार को सूचना मिली कि वांछित नाबालिक बालिका आषा अरनीयाखेडा से गयी थी वह उसके मामा के गांव घसुण्डी में है जो सूचना से गुमषुदा नाबालिक बालिका आषा के माता पिता को हमराह लेकर ग्राम घसुण्डी उसके मामा के गांव स्थित घर से सुरक्षित बरामद किया गया है इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि प्रहलाद पंवार, आर अनिल धाकड, आर रमेष बैरागी, आर नेनसिंह, मआर पुर्णीमा तिवारी,मआर शेफाली पाटीदार, मआर प्रिया पाटीदार, का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Comments