पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया(भा.पु.से.) आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ/गरोठ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ रोकथाम व धरपकड अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व मंे शामगढ पुलिस टीम को मिली लगातार सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 30.12.2022 को सउनि शारदा प्रसाद तिवारी को चैकी चंदवासा के बल के साथ अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब धरपकड हेतु व वारंटियों की तलाश में रवाना किया गया था जैसे ही पुलिस टीम ग्राम वारनी पहुची वहाॅ ग्राम गरडा जाने वाले आम रोड पर एक सफदे रंग का पिकअप वाहन क्र. आरजे 17 जीए 9080 संदिग्ध अवस्था मे खडा दिखने पर आसपास रहने वालों से पूछने पर किसी के भी द्वारा वाहन स्वामी अथवा चालक के संबंध मे जानकारी नही होना बताया अवैध मादक पदार्थ तस्करी की संभावना दृष्टिगत होने के कारण तत्काल पंचानों के समक्ष वाहन की तलाशी ली गई जिसकी बाडी मे प्लास्टिक के करीब 20 कैरेट के नीचे छुपाकर रखे 26 काले प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनके अंदर कुल 520 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया जाकर थाना शामगढ पर अपराध क्र. 551/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात वाहन चालक व वाहन स्वामी की तलाश व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जप्तशुदा मश्रुका - अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 520 किलोग्राम किमती करीब 11 लाख रू.महिन्द्रा पिकअप वाहन क्र. आरजे 17 जीए 9080 किमती करीब 8 लाख रू.उक्त सराहनीय कार्य में निरी. कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, उनि शैलेन्द्र सिह कनेश, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्रआर सुरेन्द्र चैधरी, आर. श्रीकृष्ण सिंह, आर. मंगलेश, आर. विकास भदौरिया, आर. हीरालाल यादव, आर. रामकरण गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments