Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पंजाब के दो तस्कर नीमच से अफिम लेकर पंजाब जा रहे थे पर किस रुट से स्पष्ट नहीं कर पायी नारायणगढ़ पुलिस बर्थडे गिफ्ट मनाना चाह रहे थे नारायणगढ़ थाना प्रभारी


मंदसौर मल्हारगढ़ विधानसभा नारायणगढ़ पुलिस ने बण्डपिपलिया फण्टे पर झार्डा तरफ से आरोपी केसर सिंह व सुखवीर सिंह दोनो निवासी पंजाब से एक काले रंग की हिरो स्प्लेण्डर मो.सा. क्र PB11CA2668 व दोनो के आधिप्तय वाले काले नीले रंग के बेग में रखी प्लास्टिक की थैली में 1 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पकड़ी थी पुलिस ने आरोपी व उक्त मोटरसायकल एवं अफीम को जप्त कर आरोपी केसर सिंह व सुखवीर को गिरफ्तार कर मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 404/2022 धारा 8/18 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों से पुछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया जिसमें आरोपी द्वारा उक्त अफिम निमच जिले के मनासा तहसील के गाँव रायसिंह पुरा निवासी सुरजभानसिंह से लाना बताया पुलिस ने सुरजभान को भी आरोपी बनाकर फरार बताया है नारायणगढ़ पुलिस आरोपियों से छः दिन के रिमांड के दोरान उनके रास्ते के रुट के बारे मे भी पता नहीं लगा पाई जब पंजाब के तस्कर निमच से अफिम लेकर पंजाब जा रहे थे तो बंडपिपल्या फंटे पर क्या करने आये प्रश्न सुनकर नारायणगढ़ थाना प्रभारी तेजेंदर सिंह सेंगर हक्के बक्के रह गए और ईसबात का कोई जवाब नहीं दे पाये कि आरोपी को निमच से अफिम लेकर पंजाब के लिए निकलना था तो मंदसौर जिले की सिमा मैं क्यु आये जिन्हें नारायणगढ़ पुलिस द्वारा  बंडपिपल्या फंटे पर पकड़ कर आरोपी बनाया गया मंदसौर जिले की सिमा मैं आने की बात पर थाना प्रभारी अवाक रहगए ओर बोले कि मुझे क्या पता आरोपी मंदसौर कि सिमा मैं क्यु आये थे तो सवाल खड़ा होता है कि पुलिस ने छः दिन के रिमांड मैं आरोपी से सिर्फ ईतना पुछा कि अफिम कहा से ला रहे थे आरोपी द्वारा निमच से अफिम लाकर पंजाब जाना स्विकार किया तो पुलिस को यह भी नहीं पता कि निमच से पंजाब जाने के लिए मंदसौर जिले की सिमा मैं नहीं आना पड़ता है पुरे घटना क्रम में पुलिस की कारिगरी कि बु आरही है आपको बता दें कि रायसिंह पुरा से लगभग 4 से 5  किलोमीटर की दुरी लोड़किया फंटे पर जार्डा से मनासा हाईवे पड़ता है तो फिर आरोपी 4 किलोमीटर दुर हाईवे पर न जाकर झार्डा चोकी व नारायणगढ़ थाने के सामने से होकर क्यु निकलना चाह रहे थे जबकि रायसिंह पुरा रेतम नदी से करिब 6 किलोमीटर पड़ता है उसके बाद करीब 10 किलोमीटर झार्डा पड़ता है झार्डा से 3.5 किलोमीटर बंडपिपल्या का फंटा पड़ता है उसके बाद रास्ता नारायणगढ़ थाने के सामने आता है तो प्रश्न उठना लाजमी है कि आरोपी अफिम लेकर जिन्हें पंजाब जाना था वो नारायणगढ़ थाने पर क्यु आरहे थे ईसबात पर नहीं रायणगढ़ थाना प्रभारी ने मोन धारण कर लिया आरोपी को रिमांड अवधि पुरी होने पर जेल भेज दिया उक्त कारवाई मैं थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि संजय प्रताप सिंह, आर. शिवलाल, आर. नरेन्द्र सिंह, आर. संजय धनगर, आर. कंवरलाल गुर्जर, आर. उदल सिंह, आर. श्रवण सिंह की पुलिस ने सराहनिय भूमिका बताई है

Post a Comment

0 Comments