Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच कैंट पुलिस को मिली सफलता ऑनलाइन किक्रेट सट्टे पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार


नीमच।आदतन गुंडे व बदमाशो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीमच केंट योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के निर्देशन में टीम घटीत कि जाकर ऑनलाइन किक्रेट सट्टे पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त किया है मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पुरानी नगर पालिका में अपने एंड्राइड मोबाईल पर आईडी लेकर क्रिकेट का ऑनलाईन लाभ कमा रहा है। टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा जिसे अपना नाम सोनू पिता दिनेश मौर्य नि० अल्कोलाईड कालोनी नीमच को मोबाईल से लोटस आईडी द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते पकड़ा व आईडी लेने देने की पूछने पर योगेश पिता नानूराम मौर्य उम्र 37 साल नि0 स्कीम नं0 37 नीमच से लेना बताया। प्रारंभिक जाँच में मोबाईल देखने पर 50- 60 हजार रू का हिसाब किताब पाया गया मोबाईल को जप्त कर थाना नीमच केंट पर अप क 723 / 22 धारा 4 के सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने आरोपी सोनू पिता दिनेश मौर्य नि० अल्कोलाईड कालोनी नीमच और योगेश पिता नानूराम मौर्य उम्र 37 साल नि० स्कीम नं0 37 नीमच को आरोपी बनाया गया। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका योगेन्द्रसिंह सिसौदिया थाना प्रभारी थाना नीमच कॅट, सउनि मनोज यादव, प्रआर राजेश शर्मा, आर० गणेश मालेचा, आर० मन्नु जाट का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments