Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा पुलिस को मिली सफलता, हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपी धराए, 15790 रूपये व ताषपत्ती जप्त


नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को जुआ सटटा के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष, एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 08 आरोपीयों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया संक्षिप्त विवरण 01. थाना मनासा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कैलाष सहगल की दुकान के सामने उषागंज कालोनी मनासा से हारजीत का दाव लगाकर ताषपत्ती से जुआ खेलते 03 आरोपीयों को पकडा तथा उनके विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 616/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है इसी प्रकार एक अन्य स्थान से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ईमलीबाग मनासा से हारजीत का दाव लगाकर ताषपत्ती से जुआ खेलते पांच आरोपीयों को पकडा तथा उनके विरूध्द थाना मनासा पर अपराध क्रं 617/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है नाम आरोपी 01. तालीब हुसैन पिता फकरूददीन मंसुरी उम्र 48 साल नि0 धोबी गली मनासा 02. कैलाष पिता नारायणदास सहगल उम्र 40 साल नि0 उषागंज मनासा 03. टिंक्कु पिता अब्दुल रज्जाक मुसलमान उम्र 52 साल नि0 बिहारगंज नीमच 04. शेतानमल पिता शंकरलाल राव उम्र 44 साल नि0 ईमलीबाग मनासा 05. दिनेष पिता बंषीलाल दुर्गज उम्र 35 साल नि0 ईमलीबाग मनासा 06. अर्जुन पिता गंगाराम ग्वाला उम्र 30 साल नि0 ईमलीबाग मनासा 07. आरीफ खा मेव पिता मम्मु खा उम्र 34 साल नि0 उषागंज मनासा 08. अक्षय पिता दिपक हरिजन उम्र 21 साल नि0 ईमलीबाग मनासा जप्त संपत्ती 15790 रू नगदी व 2 ताषपत्ती के सेट सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि दिवानसिंह, सउनि आनंद निषाद, प्रआर विजयगुनेरा, आर धर्मेन्द्र, आर देवेन्द्र, आर दिपक, आर श्यामसिंह, आर अनिल धनगर, सेनिक मुलचंद का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments