नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों को गिरफ्तारी करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफिम की तस्करी के अपराध में फरार 5 हजार के ईनामी बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है संक्षिप्त विवरण - दिनांक 20.08.2022 को थाना मनासा के अपराध क्रं 404/2022 धारा 8/18,29,25 एनडीपीएस एक्ट में अवैध मादक पदार्थ अफिम 1 किलो 350 ग्राम जप्त की गयी थी जिसमें आरोपी पिरू उर्फ पिरूलाल पिता शोला उर्फ षिवलाल उर्फ छोगा बंजारा उम्र 55 साल नि0 पोखरदा का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हैतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा 5000 रूपयें की ईनामी उदघोंषणा भी की गयी थी दिनांक 29.12.2022 को थाना मनासा के सउनि0 भोपालसिंह ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पिरू उर्फ पिरूलाल पिता शोला उर्फ षिवलाल उर्फ छोगा बंजारा उम्र 55 साल नि0 पोखरदा ग्राम पिपलोन के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय मनासा मे पेष किया जावेगा गिरफ्तार आरोपी पिरू उर्फ पिरूलाल पिता शोला उर्फ षिवलाल उर्फ छोगा बंजारा उम्र 55 साल नि0 पोखरदा ग्राम पिपलोन के पास से सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि भोपालसिंह, आर अनिल धाकड, आर धर्मेन्द्र, सेनिक घनष्याम का विषेष योगदान रहा।
0 Comments