Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा पुलिस को मिली सफलता नकबजनी के अपराध में फरार 3-3 हजार के दो ईनामी बदमाष गिरफ्तार


नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा हाडी पिपल्या में दबीष देकर नकबजनी के अपराधों में फरार दो 3-3 हजार के ईनामी बदमाष को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है दिनांक 24.12.2022 को थाना मनासा पुलिस ने ग्राम हाडी पिपल्या में दबीष दी, दबीष के दौरान थाना मनासा पर दिनांक 04.05.2022 को फरियादी रणछोड पिता रामप्रसाद पाटीदार नि0 बावडा की रिपोर्ट पर पंजिबध्द अपराध क्रं 223/2022 धारा 458,380 भादवि व दिनांक 03.08.2022 को फरियादी दिलीप उर्फ राजु पिता विषंभर सारडा नि0 रायल रेसीडेंसी मनासा की रिपोर्ट पर पंजिबध्द अपराध क्रं 389/2022 धारा 459,323,34 भादवि में फरार 3-3 हजार के ईनामी आरोपी श्यामा पिता पेमा बांछडा उम्र 52 साल, प्रकाष पिता शांतीलाल बांछडा उम्र 44 साल निवासीयान हाडी पिपल्या बांछडा डेरा को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेष किया जावेगा जहां से पीआर प्राप्त कर अन्य अपराध के संबंध में पुछताछ की जावेगी इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि दिवानसिंह, सउनि0 आनंद निषाद, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर राजकुमार यादव,प्रआर चालक विनोद शर्मा, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर अनिल धाकड का विषेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments