Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कंटेनर मे स्कीम बनाकर चंडीगढ पंजाब की 35 लाख रुपये की शराब का परिवहन करते दो शराब तस्कर गिरफ्तार । 246 पेटी शराब औऱ कंटेरनर जब्त ।


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा द्वारा नये साल मे अवैध शराब पर कार्यवाही करने के निर्दैश सभी थाना प्रभारियो को दिये गये है। उक्त निर्दैश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी जीरन कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे हर्कियाखाल नेशनल हाईवे से एक कंटेनर मे स्कीम बनाकर ले जाई जा रही करीब 35 लाख की अंग्रेजी शराब और कंटेनर जब्त कर दो शराब तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है घटना का विवरणः- जीरन पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली की एक कंटेनर जिसका नंबर एन एल 01 क्यु 1480 है मे स्कीम बनाकर उसके अंदर पंजाब से शराब लेकर मंदसौर रतलाम तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल पर तैनात प्रआर प्रणव तिवारी और उनकी टीम द्वारा उक्त वाहन का इंतजार कर उसको हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आने पर रोका गया। और उक्त कंटेनर के चालक चंपालाल पिता रामलाल जाति ढाडी भाट उम्र 40 वर्ष नि जाटो का वीरा थाना सारला जिला बाडमेर से पुछताछ किया तो वह उक्त मुखबीर खबर के संबंध मे बताने पर स्पस्ट रुप से इंकार कर दिया और पुलिस को चकमा देने का पुरा प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा कंटेनर को खोलकर के चैक करने पर पुलिस टीम भी असमंजस मे पड गयी । कंटेनर को खोलकरके देखने पर वह दो पार्ट मे डबल डेकर होकर के खाली होना पाया गया। इस प्रकार कंटेनर चालक और मुखबीर दोनो से बार बार जांच करने पर जहां पर मुखबीर उक्त कंटेनर मे अवैध शराब होने पर अडा रहा वही कंटेनर का चालक चंपालाल और क्लीनर गोरधन  इंकार करते रहे। अंततः पुलिस टीम द्वारा कंटेनर को अंदर और बाहर से नापा गया और उपर के पोरशन को अच्छे से चैक किया गया तो पाया गया कि उक्त कंटेरन के उपर वाले पोरशन मे अंदर की ओर बहुत ही चालाकी से स्कीम बना रखी थी।जो केबिन के पीछे तरफ अंदर की तरफ से पतरा लगाकर नट बोल्ट से कस रखा था और जिसको बहुत बारिकी से ध्यान देने पर भी पता नही लग पा रहा था। लेकिन मुखबीर विश्वस्त होने से और उसके द्वारा कंटेनर मे शराब होने की सटिक जानकारी देने से पुलिस टीम द्वारा बहुत ही बारिकी से जांच करने पर आरोपियो द्वारा की गई सफाई काम नही आयी और उक्त पंजाब की शराब पकडने मे पुलिस कामयाब हो गई। आरोपियो से उक्त कंटेनर से 246 पेटी अंग्रेजी शराब औऱ कंटेनर को  जब्त कर और दोनो ही आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपराध क्रमांक 375/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आऱोपियो से पुछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त शराब प्रवीण गुर्जर नि चंडीगढ द्वारा देना और रतलाम जाकर फोन लगाकर आगे कहां जाना है उसकी जानकारी देना बताया है। दोनो ही आरोपियो को गिरफ्तार कर उनका पुलिस रिमांड लेकर आगे की पुछताछ और कार्यवाही  की जा रही है पकडी गई शराब का विवरणः- क्रमांक ब्रांड पेटी संख्य बोतल कीमत 01आल सीजन 86 पेटी 1032 10 लाख 32 हजार रुपये 02 एम 130 पेटी 1560 18 लाख 72 हजार रुपये 03 ब्लेंडर प्राइड 30 पेटी 360 5 लाख 40 हजार रुपये कुल 34 लाख 44 हजार रुपये उपरोक्त संपुर्ण शराब की बोतल पर FOR SALE IN PUNJAB ONLY लेख है जब्त कंटेनर की कीमत 20 लाख रुपये । कुल मश्रुका 54 लाख 44 हजार रुपये गिरफ्तार आऱोपियो का विवरणः- उक्त कंटेनर से पकडे गये आरोपियो का विवरण निम्नानुसार 1 चंपालाल ढाडी पिता रामलाल जाति भाट उम्र 40 वर्ष नि जाटो का बिरा सारला भक्खासार बाडमेर राजस्थान ( चालक औऱ गाडी मालिक 2 गोवर्धन जाट पिता जियाराम जाट उम्र 30 वर्ष नि सारला सेवडा भक्खसार बाडमेर राजस्थान क्लीनर महत्वपुर्ण योगदान –उक्त कार्यवाही मे उनि श्री आर सी खंडेलवाल ,प्रआर प्रकाश सिनम प्रआऱ प्रणव तिवारी , प्रआर प्रदीप शर्मा , आर लोकेन्द्र , आर धर्मेन्द्र , आर गोपाल , आऱ विक्रम का योगदान रहा। जिसमे प्रआर प्रकाश सिनम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments