Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहकारिता मंत्री आंजना ने विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलन कर सप्तम निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ शिविर के प्रथम दिन 2065 मरीजों का हुआ पंजीकरण, 463 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किये गये


निम्बाहेड़ा 25 दिसम्बर 2022 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल जी आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश जी आंजना की तेरहवीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले सप्तम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आँजना व पूर्व प्रधान छोटीसादड़ी मनोहर लाल आँजना ने रविवार को वैदिक मत्रोंचार एवं विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, पंचायत समिति छोटीसादड़ी उपप्रधान विक्रम आँजना एवं मंत्री आंजना के परिवारजन शुभारम्भ के दौरान उपस्थित थे सहकारिता मंत्री आंजना ने शिविर में मरीजों के लिए लगाए गए  संबधित बीमारी के काउंटर जिसमे कोविड जाँच, कोविड टीकाकरण, पंजीकरण, पूछताछ एवं वाॅलिएंटर, रजिस्ट्रेशन, आयुर्वेद, टीबी जाँच, जनरल फिजीशियन, त्वचा रोग, मनोरोग, कान नाक गला रोग, अस्थि एवम् जोड़ रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग एवम बाँझपन विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, यूनानी एवम् होमियोपैथिक, एक्स-रे, सोनोग्राफी, दंत चिकित्सक, दवा वितरण केन्द्र, सर्जरी ओपीडी, नाक कान गला, महिला रोग, मैडिकल ओपीडी, नेत्र ओपीडी, हृदय रोग विशेषज्ञ, उदर रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलोजिस्ट,  डायबीटीज, गुर्दा (किडनी ) रोग विशेषज्ञ, सर्जिकल वार्ड ( पुरुष ),सर्जिकल वार्ड ( महिला ) एवं नेत्र्र वार्ड ( पुरुष ) इत्यादि चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा मरीजों कों शिविर में उपलब्ध कराई चिकित्सकीय सेवाए व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर की निदेशक डाॅ विनय राज जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर के पहले दिन 2065 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमे से प्रथम दिन नेत्र, गायनिक एवं सामान्य सर्जरी हेतु 463 मरीजों कों ऑपरेशन एवं भर्ती के लिए चयनित किया गया भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के प्रभारी डाॅ राजेन्द्र खाडिया ने जानकार देते हुए बताया की शिविर के प्रथम दिन नेत्र के 329 मरीज आॅपरेशन हेतु चयनीत किया गया इसी क्रम में (सर्जरी, स्त्री रोग, ऑर्थोपेड़ीक में 105 मरीज भर्ती हेतु चयनीत किया, दंत ओपीडी में 29 चयनीत हुए।  नगर की विभिन्न समाज सेवी सस्थाओं के सदस्यों ने शिविर में अपनी सेवाओं देकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, जिले एवं ब्लॉक निम्बाहेड़ा के चिकित्सा अधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन एवं क्षेत्र की विभिन्न स्वयं सेंवी संस्थाओ के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन, जिला एवं उपखण्ड क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारीगण एवं मीडियाकर्मीयों उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments