मंदसौर अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमती निकिता सिँह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फरार इनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार एवं उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही । घटना का विवरण इस प्रकार है कि 400/- रूपए के आर्गेनिक मेन्यूर खाद के भरे कट्टो को इफ्को (डी.ए.पी.) खाद के बोरो में परिवर्तन कर भोले भाले किसानो को 1000/ रूपए में असली इफ्को (डी.ए.पी.) खाद बनाकर बडी मात्रा में खाद बनाकर अवैध रूप से भण्डारण कर बेचते थे जो दिनांक 04.11.22 को थाना गरोठ पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर आरोपी रणजीत सिँह व मदन सिँह नि0 ग्राम सपानिया के गोदाम व घर पर दबिश देकर आरोपी के घर से नकली खाघ के कुल 1228 कट्टे जप्त किये गये थे जो 10000 रुपये के फरार इनामी आरोपी मदन सिँह घटना दिंनाक से ही फरार चल रहा था । जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहै थे । जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर द्वारा फरार आरोपी मदन सिँह के विरूद्ध 10000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी जो आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी गरोठ कमलेश सिंगार के नेतृत्व मे टीम गठित की गई जो आरोपी मदनसिँह को आज दिंनाक 25.12.22 को गिरफ्तार कर नकली खाघ के स्त्रोतो के संबध मे पुछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपी – मदन सिँह पिता करण सिँह सो0 राज0 उम्र 45 वर्ष नि0 ग्राम सपानिया थाना गरोठ सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ , उनि0 सुनिल जाटव ,आर0 422 सिराज , आर0 737 रवि नेका ,आर0 762 इरफान व चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments