नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुष लगाने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्र यषस्वी मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से 1 क्विंटल 25 किलो मछली चोरी कर ले जाते दो युवक को गिर करने में सफलता हासील की है संक्षिप्त विवरण दिनांक 30.12.2022 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए वेयर हाउस के पास हाडी पिपल्या से गांधी सागर बांध से चोरी कर लाई 1 क्विंटल 25 किलो मछली को लेकर जाने हैतु साधन का इंतजार करते दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों के कब्जे से 1 क्ंिवटल 25 किलो मछली जप्त की गयी है तथा अपराध क्रं 619/2022 धारा 379 भादवि व 5 मतस्य अधिनीयम का पंजिबध्द किया गया है गिरफ्तार आरोपीः 1 विनोद पिता नंदलाल अग्रवाल भोई नि0 भाटखेडी नाका मनासा 2 ख्यालीराम पिता नंदलाल अग्रवाल भोई नि0 भाटखेडी नाका मनासा जप्त मश्रुका एक क्विंटल 25 किलोग्राम मछली।सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि0 भोपालसिंह, आर नरेन्द्र जोषी, आर धर्मेन्द्र, सेनिक घनष्याम का विषेष योगदान रहा।
0 Comments