Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जैन समाज ने रैली निकाल ज्ञापन देकर किया सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध प्रर्दशन


सिंगोली। सकल जैन समाज ने आज समाज के पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा नारेबाजी करते हुए नगर मे रैली निकाली। जैन समाज के लोगो ने बापू बाजार से अपनी रैली प्रारम्भ की जो कि नगर के प्रमुख मार्गो चंद्र शेखर आजाद मार्ग, शीतला माता मार्ग, चौधरी मोहल्ला, अहिंसा पथ होते हुए विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वा चौराहा होते हुए बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व जैन युवा मंडल झांतला के युवा साथियो ने नगर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली सकल जैन समाज अपने तीर्थ को पर्यटक स्थल बनाने की बात का विरोध कर रहा जैन समाज ने नगर में रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की जिसमें वे सम्मेद शिखर हमारा है, हमें जान से प्यारा है, झारखंड सरकार होश में आओ, सम्मेद शिखर बचाओं के नारे लगाए सकल जैन समाज की ओर से समाज के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्य रूप से सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित न करने और सम्मेद शिखर परीक्षेत्र जिसमें 20 तीर्थंकर और अनेक तीर्थांकरों की मोक्ष स्थली को पूर्णता जैन धर्म की धार्मिक आस्था के अनुसार सम्मेद शिखर क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में ही रखने की मांग की है ये रहे मौजूद- आज की रैली मे सिंगोली नगर सहित आसपास क्षैत्र झांतला कदवासा थड़ौद धनगांव बोराव धांगमऊ कास्यां सहित अनेक स्थानो के श्रावक श्राविकाओ सहित बालक बालिकाओ ने भाग लिया। ज्ञापन का वाचन प्रदीप जैन ने किया सकल जैन समाज के पदाधिकारीयो ने तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन देते हुए समाज जनो की आवाज उचित स्थान तक पहुंचाने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments