नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज दिनांक 21.12.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम मोया, बरखेडा व लसुडीया आंत्री के बाछडा डेसे में दबिश देकर अलग-अलग स्थानो से 2000 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है तथा एक आरोपी से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कुकडेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने के स्थानो पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही मे निरीक्षक संदीप तोमर मय उनि आर सी लक्षकार, सउनि तेरसिंह, प्रआर रूद्रप्रतापसिह, प्रआर विशाल गंगवाल, प्रआर मनोज भाटी, प्रआर नरेन्द्र मालवीय, प्रआर मनोज भाटी, आर ईष्वरलाल, आर अनिल पाटीदार, आर दिपक परमार, आर अंकित जोशी, आर सुनील भुरिया, आर संजय शर्मा आर भुरसिंह का योगदान रहा है।
0 Comments