Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नकबजनी की वारदात का तीन दिन मे खुलासा, 200 बैग सीमेन्ट से भरा चोरी हुआ टेक्ट्रर व ट्राली बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


इण्डस्ट्रीज एरिया निम्बाहेड़ा के एक गोदाम से 200 बेग सीमेंट से भरा ट्रैक्टर चोरी के मामले का कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया है सीआई फूलचंद टेलर  ने बताया कि निम्बाहेडा इण्डस्ट्रीज एरिया से 25 व 26 दिसम्बर की मध्य रात्रि को प्रार्थी स्टेशन नगर माण्डल चौराया जिला भीलवाडा निवासी सुरज सिंह पॅवार पुत्र नाथुसिंह पंवार जाति राजपुत के गोदाम से 200 बैग भरा सीमेंट का ट्रैक्टर अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी किये जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार को सौंपी गई।     थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द टेलर पु.नि. द्वारा एएसआई सुरज कुमार, कानि. रणजीत, रतनसिंह, अमीत कुमार, ज्ञानप्रकाश की पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसुचना संकलन एंव मुखबीर मामुर किये गये सी.सी.टी.वी फुटेज एंव संदिग्ध व्यक्तियो की कॉल डिटेल खंगाली गई। बुधवार को एएसआई सूरज कुमार को मुखबीर से सुचना मिली कि उक्त मामले मे सिमेन्ट से भरा हुआ टेक्ट्रर ट्रोली चोरी करने वाला संदिग्ध अम्बा माता के पास दशहरा मैदान मे खडा है। जिस पर एएसआई सूुरज कुमार पुलिस जाप्ता के साथ तुरन्त मौके पर पहुॅचे जहॉ पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिनको डिटेन कर पुछताछ की गई तो उन्होंने उक्त चोरी करना कबुल किया। आरोपियों की सुचना पर मामले में चोरी गया माल 200 सिमेन्ट के बैग से भरा हुआ टेक्ट्रर ट्रोली जो करीब 9 लाख 50 हजार रूपये किमत का था, बरामद कर आरोपी सरलाई थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 21 वर्षीय प्रतापसिंह उर्फ शैतानसिंह पुत्र स्वरूपसिंह पंवार जाति राजपुत तथा बरखेडा कामली थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी 24 वर्षीय बसन्तीलाल पुत्र अम्बालाल भील को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2022 की उपलब्धियां जनवरी 2022 से अब तक पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के निर्देशन मे सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व मे जाप्ता कानि.रतनसिंह, कानि. अमीत कुमार, कानि.ज्ञानप्रकाश, कानि.रणजीत, कानि. अशोक कुमार टीम द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड के 13 मुकदमो मे 21 अवैध पिस्टल, 32 जिन्दा कारतुस एंव दो 12 बोर बन्दुक जब्त कि, चोरी एंव नकबजनी के 18 प्रकरणो मे चोरी हुआ सम्पूर्ण माल मशरूका बरामद किया गया एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 8 ईनामी अपराधी गिरफ्तार किये।

Post a Comment

0 Comments