नीमच नीमच जिले की सबसे बड़ी समस्या बंगला-बगीचा समस्या को लेकर नगरी निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधियों ने जो वादे बंगला बगीचा वासियों से किए थे वह उनके द्वारा ना तो पूरे किए गए और ना ही पूरे करने का कोई प्रयास किया गया । सत्ता पर काबिज होने के बावजूद सत्ताधारी पार्टी द्वारा बंगला बगीचा वासियों के साथ धोका किया गया । यह आरोप पूर्व पार्षद व एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं पर लगाये गए । उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता के साथ सत्ताधारी पार्टी द्वारा धोखा किया गया है, उनके द्वारा नगरीय निकाय चुनाव से पहले बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि यदि नगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनता है तो बंगला बगीचा समस्या के समाधान के लिए उचित प्रयास करेंगे परंतु कुर्सी पर बैठते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता से किये गए वादों को भूल गए और फिर बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है । पिछली विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच से ही घोषणा की गई थी कि सत्ता मिलते ही बंगला बगीचा समस्या का उचित समाधान कर दिया जाएगा परंतु जो समाधान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया वह बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता के लिए गले की हड्डी बन गया है । अत्यंत जटिल व्यवस्थापन के नियम जिसमें हिबानामा, वसीयतनामा, विक्रय अनुबंध पत्र आदि दस्तावेजों को मान्यता प्रदान नहीं की गई वही कानून में खामियां होने के बावजूद बंगला बगीचा क्षेत्रवासियों पर व्यवस्थापन एवं पेनल्टी के नाम पर भारी-भरकम वित्तीय बोझ डाला जा रहा है बावजूद इसके हमारे जनप्रतिनिधि एवं नेता इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं है । बार-बार धोखा खाने के बावजूद भी बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर ही विश्वास जताया गया, परंतु उनके द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ बार-बार छल किया जाता रहा है । व्यवस्थापन नियम में संशोधन की मांग को लेकर बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन भी किया गया था नगरीय निकाय चुनाव से पहले आंदोलन से घबराकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र की जनता से बड़े-बड़े वादे तो कर दिए पर पर वह उन वादों पर खरे नहीं उतरे । नीमच शहर का कोई जनप्रतिनिधि कोई नेता बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता के दुख तकलीफ को नहीं समझता है क्षेत्र के नेताओ द्वारा बंगला बगीचा जैसे गम्भीर मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की जाती रही है और जनता को अपनी मीठी मीठी बातों से मूर्ख बनाया जाता रहा है और इस क्षेत्र की भोली भाली जनता इनके झूंठे वादों के जाल में उलझ कर रह जाती है । जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और जनप्रतिनिधियों द्वारा यदि समस्या का उचित समाधान नहीं किया गया तो बंगला बगीचा संघर्ष समिति को पुनः आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।
0 Comments