Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512
Showing posts from November, 2023Show All
बाइक और डंपर की भयानक टक्कर होने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत एक व्यक्ति घायल डंपर चालक पुलिस की हिरासत में
राष्ट्रीय भ्रस्टाचार उन्मूलन समिति के जिला अध्यक्ष बघेरवाल ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन को किया सम्मानित
सहकारिता मंत्री आंजना की कार्य शैली से प्रभावित होकर ग्राम कोटडी खुर्द के कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवम् बी एस पी छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंदर पटेल ने बरलाई  मे विशाल जनसभा को किया सम्बोधित , कहा विकास का मॉडल केवल बीजेपी भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारु  मनासा को जनता का मिल रहा भरपुर जनसमर्थन हजारों की भीड़ लगी
लालो में लाल है भैया उदय लाल है के नाम से गूंज उठा निम्बाहेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना ने विशाल रैली के साथ किया नामांकन
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने मल्हारगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा के पक्ष मे नारायणगढ़ मे की आम सभा
नीमच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर ने कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ कार्यालय के समीप महति सभा को संबोधित करते हुए कही बात
सकलेचा का रतनगढ़ क्षेत्र के गांवो में प्रभावी जनसंपर्क मतदाताओं ने किया आत्मीय स्वागत हम सत्ता की कुर्सी पर बैठकर सुख नहीं भोगना चाहते सेवा करना चाहते हैं ओमप्रकाश सकलेचा
कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल का तूफानी जनसंपर्क जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर कीया आत्मीय स्वागत पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सत्यनारायण पाटीदार ने कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए की जनता से अपील 45 वर्षों से पिता पुत्र ने क्षेत्र की राजनीति की लेकिन बदले में बेरोजगारी और पिछड़ापन ही मिला  समंदर पटेल क्षेत्र की जनता पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के साथ है  मीनाक्षी नटराजन
सखलेचा के सवाल पर समंदर ने उखाड़े गड़े मूर्दे बोले-पूरा भारत मेरी मातृभूमि, दी पिता के इतिहास में झांकने की नसीहत
मतदान के लिए लायंस क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत करे मतदान -डॉ. हुसैन किसी ने बोर्ड पर तो किसी ने रजिस्टर में किए दस्तखत
गुजरात मुख्यमंत्री श्री पटेल आज नारायणगढ़ में जनसभा करेंगे।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों रू. के काम हुए- श्री देवड़ा
पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन जवस क्षेत्र के दौरे पर कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के साथ करेगी जनसंपर्क
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत् रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिलें में पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विधानसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये चेकपोस्टों पर सघन एवं निरंतर चैकिंग कर अवैध मादक पदार्थो एवं अवैध शराब की धरपकड़ के निर्देष दिये गये है।  *पुलिस अधीक्षक  अमित तोलानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया, समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन दर्शन तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब की धर पकड के लिये सघन एवं लगातार चैकिंग के दौरान दिनांक 26.10.2023 को कंटेनर क्रमांक आरजे 18 जीए 3292 को एफएसटी टीम एवं पुलिस टीम द्वारा पूछताछ एवं चैकिंग के दौरान द्वारा कंटेनर के पीछे की फाटक खुलवाकर चेक करते कंटेनर के अंदर अंग्रेजी मेकडाॅवल कंपनी की शराब 241 पेटी बोतल एवं क्वाटर के परिवहन के लायसेंस एवं परमीट के संबंध में चालक एवं सहचालक से पूछताछ करते लायसेंस एवं परमीट नही होना बताया तथा उक्त शराब हरियाणा से गुजरात ले जाने संबंधी जानकारी दिये जाने पर प्रकरण में पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 340/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर दो आरोपियों विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोडा जिला जालोर राजस्थान एवं कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में 29 लाख 04 हजार रुपयें की 241 पेटी मेकडाॅवल कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त की गई थी। प्रकरण में विवेचना के दौरान उक्त शराब तस्करी प्रकरण के आरोपी विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 41 साल निवासी कुराट्वेचा थाना बागोडा जिला जालोर राजस्थान के विरूद्व अलग अलग राज्यों में 10 अपराध एवं आरोपी कवरा राम पिता हरभज विश्नोई उम्र 25 साल निवासी भुनिया थाना दनाऊ जिला बाडमेर राजस्थान विरूद्व अलग अलग राज्यों में 04 अपराध पंजीबद्व होकर शराब तस्करी शराब माफिया दिनेश पिता खियाराम विश्नोई निवासी नेडीनाडी थाना धोरीमन्ना बाडमेर राजस्थान के लिये करने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण में दिनेश पिता खियाराम विश्नोई निवासी नेडीनाडी थाना धोरीमन्ना बाडमेर राजस्थान को भी आरोपी बनाया गया है शराब माफिया दिनेश पिता खियाराम विश्नोई निवासी नेडीनाडी थाना धोरीमन्ना बाडमेर राजस्थान तीन राज्यों से फरार आरोपी है
सिंगोली मंडल के ग्रामीण अंचल में श्री सकलेचा का तूफानी जनसंपर्क बहनों ने लगाया विजय तिलक तो युवाओं ने की पुष्प वर्षा भाजपा की सरकार ने बच्चों युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों सभी के लिए योजनाएं बनाई है ओमप्रकाश सकलेचा
चुनावी रंग में रंगा गांव रेवली देवली और झालरी, कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर का हुआ ऐतिहासिक भव्य स्वागत, मिल रहा भरपूर समर्थन
भारत स्काउट गाइड दल ने खजुरी पंथ  में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
कांग्रेस केवल झूठे वादे व झूठी घोषणाएँ करती है मल्‍हारगढ़ वि.स. प्रत्‍याशी श्री देवड़ा ने जनसम्‍पर्क के दौरान गांवों मे कहा
सरकार ने तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्वर्णकार समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कार्ययोजना तैयार की- श्री सोनी स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य अजय सोनी ने गरोठ एवं शामगढ़ में स्वर्णकार बंधुओं के साथ मीटिंग आयोजित की
सिंगोली:- जावद विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए सिर्फ विधानसभा क्षेत्र ही नहीं यहां का हर व्यक्ति मेरे परिवार का अंग है मैं इस पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानकर सेवा करने का हर संभव प्रयास करता हूं आज चुनाव प्रचार के दौरान जो स्नेह प्यार दुलार और आशीर्वाद मिल रहा है यह उसी का परिणाम है उक्त बात भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सकलेचा ने रविवार 5 नवम्बर को जावद विधानसभा क्षेत्र के रतनगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र जनकपुर,जगेपुर, कुण्डला, निलिया,  मालगढ़, परवनी, भोजपुरा, झिरमिर, महेन्द्री, माण्डा, परपडिया, दडौली, कानिया खेडा, रूपारेली, लक्ष्मीपुरा, पानोली, रामनगर, सूठौली, बेहती बावडी,चक,खानण,हरीपुरा,लापिया, चीरमीखेडा,और भगवानपुरा मे सघन जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से रूबरू होते हुए कही और कहा कि भाजपा इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी और विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विपक्षी दल के लोगों द्वारा क्षेत्र में जाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जिनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे और कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ कार्य करती हैं और आगे भी करती रहेगी शिक्षा चिकित्सा सड़क बिजली पानी सिंचाई आदि हर क्षेत्र में कराए गए कार्य आमजन के दिलों दिमाग में है। श्री सकलेचा ने कहा कि 18 माह के कांग्रेस शासन काल में गरीब बहनों का हक और स्कूल के बच्चों के लैपटॉप एवं साइकिल तक छीन ली गई थी प्रदेश के बुजुर्गों के लिए चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना गरीबों के लिए चलाई गई संबल योजना को भी बंद किया गया सकलेचा ने कहां की भाजपा की शिवराज सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना शुरू कर प्रदेश की माता बहनों का सम्मान बढ़ाया और कहां की प्रदेश और क्षेत्र में विकास के कम को निरंतर जारी रखने के लिए वह एक बार फिर अपना मत रूपी आशीर्वाद भाजपा को प्रदान कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ भाजपा जिला महामंत्री सतीश व्यास मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा जगदीशचंद्र मुंद्डा (स्वदेशी) डिकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरा मल गुर्जर सहित भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सकलेचा का ग्रामीण क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क जनता का मिल रहा अपार समर्थन ओर आशीर्वाद शिवराज सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना शुरू कर प्रदेश की माता बहनों का सम्मान बढ़ाया सकलेचा
13 नवम्बर को राहुल गांधी नीमच जिले के डिकेन मे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल आमसभा को करेगे संबोधित
नारायणगढ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट मे फरार ईनामी उद्घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार कुख्यात तस्कर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रुपये का ईनाम था घोषित
भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने बुढ़ा मण्डल के कई गांवों में जनसम्पर्क किया
चैरिटी के लिये इनरव्हील क्लब यूथ ने आयोजित की दो दिवसीय एग्जीबिशन
पूर्व में आवंटित आवासीय पट्टों की निःशुल्क रजिस्ट्री कराएंगे- विपिन जैन  अभिनंदन मंडलम में श्री विपिन जैन का लाल कालीन हुआ स्वागत
स्वर्णकार समाज को भाजपा ने सरकारी मान्यता देते हुए स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया दलौदा में स्वर्णकार समाज की मीटिंग में स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी ने कहा
दीपक सिंह चौहान एवं अन्य के इस्तीफे हुए नामंजूर पार्टी का काम ताकत के साथ करने के निर्देश
भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सभा में गरोठ कांग्रेस प्रत्याशी श्री सोजतिया ने की मांग कहा - गरोठ में लगें बडे उद्योग जिसमें हो मानव श्रम का उपयोग
कोरोना के टीकों से युवाओं में बढ़ रही है हार्ट अटैक की बीमारी,बंसल ने लिखा पीएम को पत्र गंभीर कदम उठाने की मांग की
गरोठ भाजपा प्रत्याशी श्री चंदरसिंह सिसौदिया ने अपने समर्थकों ओर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्ष ,शक्ति केन्द्र संयोजक , बुथ अध्यक्ष सहित गांव कि बुथ टोली के कार्यकर्ताओ के साथ
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की अब तक की सबसे बड़ी घोषणा
सिंगोली नगर परिषद ध्दारा चलाया मतदाता  जागरूक अभियान
थाना पिपलिया मण्डी की कृषि उपज मंडी के बाहर दिन दहाड़े घटित 38 लाख की सनसनीखेज लूट का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश:-
धनबल का हो रहा भरपूर उपयोग, प्रचार के लिए 10 दिन शेष, बड़े नेताओ की सभाओं पर जोर
खाद्य सुरक्षा टीम ने जीरन में की कार्यवाही:  खाद्य सामग्री के सात नमूने लिए
मल्हारगढ़ विधानसभा मे चुनावी सरगर्मिया तेज निर्दलीय उम्मीदवार ने बढाई राजनैतिक दलों की चिंता प्रत्याशी कर रहे जोरशोर से प्रचार तो जनता मोन अब समय ही बताएगा जीतेगा कौन
नीमच की चुनावी सभा में कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर बोला हमला: कहा- शिवराज ने मध्यप्रदेश को बनाया चौपट प्रदेश
मंत्री तोमर ने सकलेचा के समर्थन मे जाट मे चुनावी सभा को किया सम्बोधित
जनसंपर्क के पहले ही दिन मिला जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी कृपलानी ने शुरू किया चुनाव विजय अभियान
28 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा ट्रॉली बैग में रख परिवहन करते हुए दो गिरफ्तार जोधपुर जिले के निवासी दोनो आरोपी ट्रॉली बेग में अवैध डोडाचूरा भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे