Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली:- जावद विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए सिर्फ विधानसभा क्षेत्र ही नहीं यहां का हर व्यक्ति मेरे परिवार का अंग है मैं इस पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानकर सेवा करने का हर संभव प्रयास करता हूं आज चुनाव प्रचार के दौरान जो स्नेह प्यार दुलार और आशीर्वाद मिल रहा है यह उसी का परिणाम है उक्त बात भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सकलेचा ने रविवार 5 नवम्बर को जावद विधानसभा क्षेत्र के रतनगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र जनकपुर,जगेपुर, कुण्डला, निलिया, मालगढ़, परवनी, भोजपुरा, झिरमिर, महेन्द्री, माण्डा, परपडिया, दडौली, कानिया खेडा, रूपारेली, लक्ष्मीपुरा, पानोली, रामनगर, सूठौली, बेहती बावडी,चक,खानण,हरीपुरा,लापिया, चीरमीखेडा,और भगवानपुरा मे सघन जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से रूबरू होते हुए कही और कहा कि भाजपा इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी और विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विपक्षी दल के लोगों द्वारा क्षेत्र में जाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जिनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे और कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ कार्य करती हैं और आगे भी करती रहेगी शिक्षा चिकित्सा सड़क बिजली पानी सिंचाई आदि हर क्षेत्र में कराए गए कार्य आमजन के दिलों दिमाग में है। श्री सकलेचा ने कहा कि 18 माह के कांग्रेस शासन काल में गरीब बहनों का हक और स्कूल के बच्चों के लैपटॉप एवं साइकिल तक छीन ली गई थी प्रदेश के बुजुर्गों के लिए चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना गरीबों के लिए चलाई गई संबल योजना को भी बंद किया गया सकलेचा ने कहां की भाजपा की शिवराज सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना शुरू कर प्रदेश की माता बहनों का सम्मान बढ़ाया और कहां की प्रदेश और क्षेत्र में विकास के कम को निरंतर जारी रखने के लिए वह एक बार फिर अपना मत रूपी आशीर्वाद भाजपा को प्रदान कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ भाजपा जिला महामंत्री सतीश व्यास मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा जगदीशचंद्र मुंद्डा (स्वदेशी) डिकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरा मल गुर्जर सहित भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

सिंगोली:-जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने शनिवार को सिंगोली क्षेत्र के गांवो मे तूफानी दौरा किया और लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए उनके सरकार बनने पर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का व्यापक जनसमर्थन  मिला और चुनाव में भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। पटेल ने अपने दौरे की शुरुआत क्षेत्र के अरनिया गांव से की। जहां कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने घर-घर दस्तक देकर लोगों से आशीर्वाद मांगा और नुक्कड़ सभा की नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों ने अरनिया और अरनिया महादेव मंदिर के बीच के सड़क मार्ग की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया।  पटेल ने उन्हें बताया कि  कमलनाथ सरकार में उन्होंने इस काम को मंजूरी दिला दी थी लेकिन श्रेय लेने की होड़ में स्थानीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने काम रुकवा दिया अन्यथा अब तक ग्रामीणों को इस समस्या से मुक्ति मिल गई होती। मौका मिलने पर सड़क का काम पूरा करने का आश्वासन दिया । अपने दौरे के दौरान धारडी, लाडपुरा गांव में हुई नुक्कड़ सभाओं में क्षेत्र के किसानों ने उनके समक्ष उद्योगों के नाम पर अवाप्त जमीन के बदले  मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए पटेल ने कहा कि बिना मुआवजे के किसी भी किसान की जमीन अवाप्त नहीं की जा सकती। उन्होंने अफसोस जताया कि जिन लोगों ने सखलेचा को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, अपने व्यक्तिगत हित के चक्कर में उन्हें भी नहीं बख्शा और उनकी जमीन छीनने से भी नहीं चूके। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योगों के नाम पर जमीन लेकर सोलर प्लांट लगा दिए गए जिससे लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, उल्टा क्षेत्र के लोग और किसान बेरोजगार हो गए। कांग्रेस सरकार बनने पर वे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे और शोषण के शिकार लोगों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।  लोगों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया। महिलाओं द्वारा पेयजल की समस्या बताई गईl पटेल ने पेयजल सहित क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान करने का उन्हें भरोसा दिलाया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पटेल देवीपुरा, नयागांव कातर, धारडी, लाडपुरा, बरड़ावदा, बनेडिया, गोविंदपुरा, खेड़ामौ का ढोल, कवई, बड़ी, सोडिजर, फुसरिया, लालगंज,  माता का खेड़ा घोगवा,  जराड, पटियाल, बोहडा, खेड़ा माझावत और रघुनाथपुरा आदि के दौरे पर रहे। कई स्थानों पर लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद, जो जनता की करें भलाई समंदर भाई समंदर भाई के नारों के साथ उनकी आव भगत की और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया दोरे के दौरान नगर कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments