सिंगोली:-जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने शनिवार को सिंगोली क्षेत्र के गांवो मे तूफानी दौरा किया और लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए उनके सरकार बनने पर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का व्यापक जनसमर्थन मिला और चुनाव में भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। पटेल ने अपने दौरे की शुरुआत क्षेत्र के अरनिया गांव से की। जहां कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने घर-घर दस्तक देकर लोगों से आशीर्वाद मांगा और नुक्कड़ सभा की नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों ने अरनिया और अरनिया महादेव मंदिर के बीच के सड़क मार्ग की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया। पटेल ने उन्हें बताया कि कमलनाथ सरकार में उन्होंने इस काम को मंजूरी दिला दी थी लेकिन श्रेय लेने की होड़ में स्थानीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने काम रुकवा दिया अन्यथा अब तक ग्रामीणों को इस समस्या से मुक्ति मिल गई होती। मौका मिलने पर सड़क का काम पूरा करने का आश्वासन दिया । अपने दौरे के दौरान धारडी, लाडपुरा गांव में हुई नुक्कड़ सभाओं में क्षेत्र के किसानों ने उनके समक्ष उद्योगों के नाम पर अवाप्त जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए पटेल ने कहा कि बिना मुआवजे के किसी भी किसान की जमीन अवाप्त नहीं की जा सकती। उन्होंने अफसोस जताया कि जिन लोगों ने सखलेचा को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, अपने व्यक्तिगत हित के चक्कर में उन्हें भी नहीं बख्शा और उनकी जमीन छीनने से भी नहीं चूके। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योगों के नाम पर जमीन लेकर सोलर प्लांट लगा दिए गए जिससे लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, उल्टा क्षेत्र के लोग और किसान बेरोजगार हो गए। कांग्रेस सरकार बनने पर वे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे और शोषण के शिकार लोगों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। लोगों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया। महिलाओं द्वारा पेयजल की समस्या बताई गईl पटेल ने पेयजल सहित क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान करने का उन्हें भरोसा दिलाया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पटेल देवीपुरा, नयागांव कातर, धारडी, लाडपुरा, बरड़ावदा, बनेडिया, गोविंदपुरा, खेड़ामौ का ढोल, कवई, बड़ी, सोडिजर, फुसरिया, लालगंज, माता का खेड़ा घोगवा, जराड, पटियाल, बोहडा, खेड़ा माझावत और रघुनाथपुरा आदि के दौरे पर रहे। कई स्थानों पर लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद, जो जनता की करें भलाई समंदर भाई समंदर भाई के नारों के साथ उनकी आव भगत की और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया दोरे के दौरान नगर कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments