Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

13 नवम्बर को राहुल गांधी नीमच जिले के डिकेन मे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल आमसभा को करेगे संबोधित

नीमच मंदसौर सहित राजस्थान के कांग्रेस उम्मीदवारो को विजयी बनाने की करेगे अपील सिंगोली:- 13 नवम्बर 2023 सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नीमच जिले के डिकेन मे कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे। उपरोक्त आशय की  जानकारी देते हुए जावद से कांग्रेस उम्मीदवार समंदर पटेल एवं जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया की 13 नवम्बर 2023 सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली से विमान द्वारा डबोक उतरेगे और वहां से हेलीकॉप्टर से प्रात 11-30 बजे नीमच जिले के डिकेन पहुंचेगे जहां नीमच जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्र नीमच मनासा जावद सहित मंदसौर जिले एवं समीपस्त राजस्थान के विधानसभा क्षैत्रो से कांग्रेस के उम्मीदवारो को विजयी बनाने की अपील करेगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता पुरी तरह सक्रिय होकर जोर-शोर से तैय्यारियो मे लग गए है। समंदर पटेल के अनुसार सभा मे पचास हजार से अधिक लोग एकत्रित होगे कुल मिलाकर नीमच जिला इस समय राजनिति का मुख्य केंद्र बना हुआ है। भाजपा ओर कांग्रेस दोनो दल पुरी ताकत के साथ चुनावी मैदान मे है। हालाकी दिपावली जैसा बड़ा त्योहार होने से लोग त्योहार मनाने मे व्यस्त रहेगे फिर भी त्योहार के बीच लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने मे लोग पिछे नही रहेगे। नीमच जिले पर पुरे देश की निगाह है क्योंकि यह जिला दो- दो मुख्यमंत्रीयो का गृह जिला रहा है।

Post a Comment

0 Comments