Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बाइक और डंपर की भयानक टक्कर होने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत एक व्यक्ति घायल डंपर चालक पुलिस की हिरासत में

गरोठ- शामगढ़-गरोठ में देखा जा रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओ की घटना हो रही है इसका सबसे बड़ा कारण यह रहता है कि चार पहिया वाहन लापरवाही पूर्वक अपना वाहन तेज गति से चलाते हैं और आम जनता को भी जल्दी पहुंचने की जल्दी रहती है इसी भागम भाग भरी जीवन में वह रफ्तार इतनी तेजी रहती है कि वह एक सड़क दुर्घटना केरूप में दर्दनाक घटना घटित होकर उसका अंत होता है ऐसी ही घटना आज शनिवार सुबह गरोठ थाना अंतर्गत ग्राम बरडिया में एक हृदय विदारक घटना में दो महिलाओं की ऑन स्पॉट मृत्य हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बरडिया अमरा के पास दसोरिय रोड पर एक बाइक चालक महिलाओं के साथ बैठकर जा रहा था तो सामने से आ रहे डंफर ने दो महिलाओं को वही रौंद दिया घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे हो गए एवं चालक को पकड़ लिया पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर गरोठ थाने ले आई घायल का गरोठ अस्पताल में इलाज चल रहा है मृतक महिलाएं बरडिया अमरा की निवासी है जिनके नाम खमीराबाई पति गुलाब उम्र 65 वर्ष एवं राधाबाई पिता पीरु लाल उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है इसके साथ एक और महिला घायल हुई है जिसका नाम शरदबाई पति किशन लाल उम्र 40 वर्ष निवासी कचरिया एवं घायल पुरुष का नाम किशन पिता रामलाल बताया जा रहा है गरोठ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिलाओं का पोस्टमार्टम गरोठ अस्पताल में किया जा रहा है। डंपर को गरोठ पुलिस थाने में खड़ा किया कर किसका है यह जांच की जा रही है एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया है

Post a Comment

0 Comments