Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच की चुनावी सभा में कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर बोला हमला: कहा- शिवराज ने मध्यप्रदेश को बनाया चौपट प्रदेश

आज प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ नीमच सहित जावद और मनासा में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के चौपट प्रदेश बना दिया है उन्होंने ने मध्यप्रदेश को घोटाला प्रदेश बना दिया है। कमलनाथ ने मंच से कहा कि अगर मध्यप्रदेश में विकास हुआ है तो कमीशन का विकास हुआ है। और कहा कि भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद की राजनीति करती है, प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है नौजवानो के लिए कही रोजगार नहीं है। प्रदेश में भ्र्ष्टाचार बहुत बड़ा हुआ है , शिवराज सिंह ने अभी तक 22000 हजार घोषणा की है और ये घोषणाए लगातार बढ़ती जा रही है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि,  नीमच जिले को 10 दिन में मेडिकल कॉलेज दिया, नीमच के 50 हजार से अधिक किसानों को पहली किस्त में मुआवजा दिया, केवल 15 महीने की सरकार मुझे मिली जिसमें से आचार संहिता के महीने हटा दिया जाए तो केवल 11 महीने का काम करने का मौका मुझे मिला । कमलनाथ ने वादा किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो नीमच की बंगला बगीचा समस्या का तुरंत हल किया जाएगा, उन्होंने अंत में फिर कहा कि शिवराज सिंह चौहान केवल एक बात में अच्छे हैं वह है एक्टिंग उन्हें मुंबई जाकर सिनेमा मे में एक्टिंग शुरू कर देना चाहिए,

Post a Comment

0 Comments