Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चुनावी रंग में रंगा गांव रेवली देवली और झालरी, कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर का हुआ ऐतिहासिक भव्य स्वागत, मिल रहा भरपूर समर्थन

नीमच। मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चुनावी माहौल अपने शवाब पर है। आज कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा हुआ जिसमें रेवली देवली एवं झालरी गांव में ऐतिहासिक एवं भविष्य स्वागत हुआ। जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर का काफिला रेवली देवली पहुंचा तो उनका ढोल ढमाके एवं आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गुर्जर का कई जगह साफा बाँधकर तो कहीं केले से तोलकर स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद वरिष्ठ जनों ने दिया। इस दौरान उमराव सिंह गुर्जर खेतों में भी किसानों से मिलते हुए दिखाई दिए तथा किसानों से वोट की अपील की। इस अवसर पर रेवली देवली के कई वरिष्ठ जन एवं युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे। वहीं झालरी गांव में भी कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर का फूल माला पहनाकर एवं साफा बांधकर युवाओ ने बाइक रैली निकाली। आज के इस दौरे से उमराव सिंह गुर्जर के समर्थन में इस क्षेत्र में जबरदस्त माहौल बनता दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments