दलौदा मंदसौर दलौदा में स्वर्णकार समाज की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा श्री अजय सोनी ने भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं को रखा श्री अजय सोनी ने कहा कि कोरोना के विषम परिस्थितियों के बावजूद रोज 18 घंटे काम कर समाज के हर वर्ग, जाति, किसानों, माताओं, बहनों, बेटे बेटियों सभी के लिये शिवराजसिंह सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मध्यप्रदेश के इतिहास में वह पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने हमारे स्वर्णकार सोनी समाज की महापंचायत सीएम हाउस में आयोजित की और हमारे समाज के उत्थान हेतु हमारे सरकार को सरकारी मान्यता देते हुए मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया गया । आपने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मंदसौर विधानसभा में कई विकास की योजनाएं शुरू की है। दलौदा में कॉलेज, मंदसौर में मेडिकल कॉलेज बनाये हैं। खेलों को बढ़ाने हेतु अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। आपने सभी समाजबन्धुओं से मतदान करने तथा यशपालसिंह सिसौदिया को विजय बनाने की अपील की।इस अवसर पर दलौदा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष घनश्याम सोनी, सराफा अध्यक्ष मनोहरलाल सोनी, डॉ. मुकेश सोनी, महेश सोनी आकोदड़ा वाला, आयुष सोनी, राजेश अडानिया, प्रदीप सोनी चक मंदसौर, राजेश सोनी, मुकेश सोनी पत्रकार, सुनील सोनी, अरविन्द सोनी, अनिल सोनी, निलेश सोनी, पवन सोनी, दीपक सोनी, संजय सोनी, महेश सोनी, सुनील सोनी, राजू सोनी, अर्पित सोनी, पंकज सोनी, अमित सोनी, सुरेश सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश सोनी ने किया। आभार मनोहरलाल सोनी ने माना।
0 Comments