निम्बाहेड़ा 7 नवंबर, 2023 छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब की कार्यशैली, क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों एवं कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कोटडी कला के ग्राम कोटडी खुर्द के भा ज पा के झुझार सिंह हाडा एवं बी एस पी के रतनलाल मेघवाल ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए एवं कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान आंजना ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, ग्रामीणजन, पुरुष एवं महिला उपस्थित थे।
0 Comments