Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंदर पटेल ने बरलाई मे विशाल जनसभा को किया सम्बोधित , कहा विकास का मॉडल केवल बीजेपी भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारु मनासा को जनता का मिल रहा भरपुर जनसमर्थन हजारों की भीड़ लगी

मनासा। मनासा विधानसभा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंदर पटेल का भव्य स्वागत किया गया । भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि  जब कांग्रेस की सरकार थी तब डेंगू मलेरिया से बहुत बीमार होते थे , सड़को मे बड़े बड़े गड्डे होते थे , बिजली नही मिलती थी , खेतों मे सिंचाई के लिए पानी नहीं था ,तालाब ,स्टाप डेम कुछ भी पानी नही था ,सिंचाई के लिए तरसना पड़ता था आज भाजपा सरकार मे तीन तीन फ़सल उगा रहे है , जबसे हमारी भाजपा की सरकार शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में बनी तब से तालाब बनाया, स्टाप डेम ,हजारों करोड़ों की सड़को का जाल बिछाया । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ऐसी अनेक योजनाएँ बनाई जो गरीबो के लिए अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति तक पहुँचाई गई जैसे पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, हर घर जल ,नल योजना , खेतों के लिए माइक्रों उदवहन सिंचाई योजना  बारह सौ आठ हजार  करोड़ की योजना है लाडली बहना योजना ,मनासा विधानसभा मे करोड़ों रुपये की सड़को का निर्माण मैने करवाया है । अनेक तालाब बनाएं ,भाजपा की सरकार व शिवराजसिंह के तेतृत्व मे चार हजार करोड़ रुपये का विकास करवाया गया है ।जिसको विकास नही दिखाई देता है वो नंबर वाला चश्मा बनाकर लाएं तब उसको विकास दिखाई देगा कार्यक्रम को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंदर पटेल ने सम्बोधित करते हुएँ कहा कि देश के प्रधानमंत्री पूरे विश्व मे विकास के रोल मॉडल है पुरा विश्व मोदी के लिए पलक पावडे बिछा कर खड़े रहते है , जब कोरोना काल मे अमेरिका जैसे देश ने भी वहा की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया तब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेक्सीन देकर पूरे देश व विश्व को भी टिके बनाकर बचाया । आज सारे देश ग्लोबल वार्मिंग की बात करते है परन्तु काम कोई भी देश नही कर रहा है कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता संसदीय क्षेत्र मंदसौर ,नीमच ,जावरा, पवन पाटीदार जिला अध्यक्ष भाजपा नीमच,अजय तिवारी ,किशोर जोलान्या ,मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी ,मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित ,मंडल अध्यक्ष मदन रावत ,मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर , देव ज्योतिश्रा,  ,सहित   अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments