Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भारत स्काउट गाइड दल ने खजुरी पंथ में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मंदसौर- समीपस्थ ग्राम खजूरी पंथ में माह नवंबर  मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार शासकीय हाई स्कूल खजूरी पंथ अंतर्गत भारत स्काउट गाइड दल ने मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया, यह मतदाता जागरूकता रैली ग्राम के मुख्य-मुख्य चौराहा पर ग्राम का भ्रमण कर सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की | रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने हाथों में मतदान हेतु प्रेरित करने वाली स्लोगन- चाहे न हो या नारी-मतदान है सबकी जिम्मेदारी न जाती पे न धर्म पे- बटन दबेगा कर्म पे बहकावे में कभी ना आना- सोच समझ कर बटन दबाना लोकतंत्र में हिस्सेदारी - हम सब की है जिम्मेदारी |घर घर संदेश दो-वोट दो वोट दो,वाली तख्तियां ले रखी थी, सभी ने मतदान के नारे लगाए ग्राम के मुख्य चौराहे पर भारत स्काउट गाइड दल के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित नुक्कड़ नाटक जिसमे गाइड दल की ओर से रवीना पिता मांगीलाल,इशिका पिता रमेशचंद,आस्था पिता रामकिशन,गौरी पिता प्रहलाद,अंतिमबाला पिता ईश्वरलाल,खुशबू पिता हरिशंकर,पवित्रा पिता कन्हैयालाल द्वारा मंचन किया गया | स्काउट दल की ओर से,ट्रूप लीडर अमन पिता दुर्गेश योगी अक्षय पिता रामनिवास,भूपेंद्र पिता अर्जुन कारपेंटर,विशाल पिता तूफान,कन्हैयालाल पिता रामगोपाल मेघवाल का विशेष सहयोग रहा | संस्था की ओर से रैली में बीएलओ धर्मेंद्र सिंह परिहार,श्यामसुंदर मैहर,किशोर डारिया, आशिक मंसूरी, निशा सोनी,नेहा शर्मा रैली कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ट शिक्षक स्काउटर जी.एल.भावसार ने किया,तथा मतदाता जागरूकता शपथ प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचन्द शर्मा ने दिलाई और अंत में राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया गया । उक्त जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी उमर शेख ने दी |

Post a Comment

0 Comments