Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मतदान के लिए लायंस क्लब ने चलाया हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत करे मतदान -डॉ. हुसैन किसी ने बोर्ड पर तो किसी ने रजिस्टर में किए दस्तखत

मंदसौर । मतदाता जागरूकता को लेकर मंदसौर लायंस क्लब ने कल मंदसौर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। वहा से गुजरने वाले लोगो ने बोर्ड और रजिस्टर पर दस्तखत कर मतदान का संकल्प लिया।जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता को लेकर जिलेभर में चल रही मुहीम को कल लायंस क्लब ने भी मंदसौर में आगे बढ़ाया। गाँधी चौराहा पर चली मुहीम के दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ ही वहा से गुजरने वाले शहर के हर वर्ग ने अभियान को समर्थन दिया। किसी ने चौराहे पर लगे विशाल बोर्ड पर तो किसी ने रजिस्टर में दस्तखत कर मतदान का संकल्प लिया रिजनल चैयरमेन लायन विजय पलोड की विशेष उपस्थिति में चले इस अभियान के अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ मज़हर हुसैन ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के विशाल पर्व में शामिल चुनाव का पर्व हम सबके सामने है। इस पर्व में हम सभी अपने मताधिकार का उपयोग गंभीरता से करे और शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दे। इस दौरान अभियान की जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरव रत्नावत ने दी।

Post a Comment

0 Comments