निम्बाहेडा नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस से मौजूदा विधायक व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुभ मुहूर्त में सोमवार को ढाबेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद सुबह 10 बजे पैच स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस के रूप में निकले जो समस्त धार्मिक स्थान पर दर्शन करते हुए डाक बंगला रोड होते हुए नवाब गंज, रामद्वारा, रेल्वे स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मोती बाजार, चित्तौड़ी गेट, कैची चैराहा, चंदन चैक, परशुराम सर्कल, दांडी यात्रा स्मारक से मंडी चैराहा, महाराणा प्रताप सर्कल से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे मार्ग में आंजना का इंतजार कर रही हजारों की भीड़ ने पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी करके आंजना का स्वागत अभिनंदन किया आंजना ने जन आशीर्वाद यात्रा के मार्ग में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों रामद्वारा, द्वारिकाधीश मंदिर, बालाजी मंदिर, रोशन अली बाबा दरगाह, बाबा रामदेव मंदिर, केली वाले बाबा दरगाह, तवरेजी बाबा दरगाह, बाबा रामदेव व्यायामशाला मंदिर, शिव मंदिर पर भी शीश नवाया, साथ ही सुभाषचंद्र बोस, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, दांडी यात्रा स्मारक, भेरोसिंह शेखावत, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप इत्यादि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। यात्रा का समापन उपखंड कार्यालय अपर हुआ जहां आंजना ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया उपखंड कार्यालय पर पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा वही जन सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जनसभा को संबोधित करते हुए बोले मंत्री उदय लाल आंजना जब कम करो तो आरोप खूब लगते है इसी क्रम में मंत्री आंजना ने पूर्व चुनाव में किए गए वादों पर भी प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि जो वादे उन्होंने किए थे वह सभी पूरे भी किए हैं मंत्री उदयलाल आंजना ने विधानसभा से पहली बाहर चुनाव 1990 में लड़ा था जब से लेकर के अभी तक श्री चंद जी कृपलानी ही अधिक तम उनके सामने रहे उन्होंने बताया कि वह पहला चुनाव हार चुके थे! छोटी सादड़ी विधानसभा से यह प्रधान थे तो वह 4000 वोटो से जीत गया था लेकिन निंबाहेड़ा विधानसभा से यह 11000 वोटो से हार गए थे! तब वह निंबाहेड़ा के लिए नए थे और श्री चंद कृपलानी पहली बार विधायक बने थे सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने अपने 5 साल के कार्य पर भी प्रकाश डाला और जनता को उनके बारे में बताया राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर के राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा जो अभी साथ गारंटी दी जा रही है उनके बारे में भी जनता को बताया गया आप को बता दे की 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस विधायक उदयलाल आंजना को 3370 मतों से पराजित किया था! तब श्रीचंद कृपलानी को 88833 वोट और कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 85463 वोट मिले थे 7 दिसंबर 2018 को मतदान हुआ था. तब चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उदयलाल आंजना ने जीत दर्ज की थी! उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के श्रीचंद कृपलानी को 11908 मतों से हराया है कांग्रेस के उदयलाल आंजना को कुल 110037 वोट मिले हैं, जबकि कृपलानी को 98129 वोट मिले. मेवाड़ का चित्तौड़गढ़ जिला राजस्थान के बड़-बड़े दिग्गजों की चुनावी रणभूमि रहा है! पू्र्व मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के अलावा जसवंत सिंह, डॉ गिरिजा व्यास, नरपत सिंह राजवी और महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ सरीखे कई दिग्गज इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनीति के शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहे साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस विधायक उदयलाल आंजना को 3370 मतों से पराजित किया था. तब श्रीचंद कृपलानी को 88833 वोट और कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 85463 वोट मिले थे इससे पहले साल 2008 में कांग्रेस के उदयलाल आंजना ने बीजेपी विधायक अशोक कुमार नवलखा को 38510 वोटों से हराया था. उदयलाल को 95622 वोट और बीजेपी के अशोक कुमार नवलखा को 57112 वोट मिल थे
0 Comments