मंदसौर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मंदसौर प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपकसिंह चौहान व उनके समर्थन में अन्य साथियों ने अपने पदों से जो इस्तीफे दिये थे, उन सभी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अस्वीकार कर दिया है श्रीमती जायसवाल ने कहा कि दीपक सिंह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे और कुछ अन्य साथियों के जो भी इस्तीफे दिए थे, वे भी अपने पदों पर यथावत रहेंगे श्रीमती जायसवाल ने सभी को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने एवं प्रत्याशियों को जिता कर कमलनाथ जी को पुनः: मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगातार काम करने का निर्देश जारी किया है उपरोक्त जानकारी संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने प्रदान की है।
0 Comments