Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली नगर परिषद ध्दारा चलाया मतदाता जागरूक अभियान

सिंगोली:- आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा सदस्य के लिए डाले जाने वाले मतदान के लिए नगर परिषद सिंगोली में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। जिसमें नगर परिषद कर्मचारी सचिन टांक ने मौजूद कर्मचारियों वह नगरवासियों को मतदान करने का संकल्प दिलवाया। वह बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा नोडल अधिकारी द्वारा प्री-प्लान के अंतर्गत निर्देशित कार्यक्रमों को किया जाएगा। इस मौके पर आगनवाड़ी से रानू टेलर, टीना राठौर, नगर परिषद से मंगल सोनी, सचिन टांक, गणेश व्यास, लोकेश टेलर व समाज सेवी महेंद्र सिंह राठौड़,सुभाष तिवारी, डालुधाकड़ लोकेश धाकड़,रमेश चंद्र राठोर सहित कई नगरवासी मतदाता मौजूद थे इस अवसर मतदाताओं को बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का मतदान करना जरूरी है

Post a Comment

0 Comments