सिंगोली:- जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने मंगलवार को अठाना, सुवाखेड़ा और नयागांव क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगों को साधा। इस दौरान पार्टी के तमाम स्थानीय नेताओं को एक साथ देखकर कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिला। इस दौरान एक जुट होकर स्थानीय नेताओं ने पटेल के साथ न केवल पार्टी के लिए मतदान की जनता से अपील की बल्कि सरवानिया मसानी में जनसभा में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा पर जमकर निशाना साधा। जनसम्पर्क का आगाज सरवानियां मसानी से हुआ जहां जगह जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने बदलाव के प्रति मंतव्य जता दिया। घरों के बाहर लोगों ने फूलमाला के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को साफा बंधवाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। बाद में यहां हुई जनसभा में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व अध्यक्ष अजीत कांठेड, बालकिशन धाकड़, सत्यनारायण पाटीदार सहित पार्टी के कई स्थानीय नेता शामिल थे। तमाम नेताओं को एक मंच पर देखकर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश देखने को मिला। पटेल ने क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए सखलेचा परिवार को जिम्मदार बताते हुए कहा कि पिता-पुुत्र लगभग ४५ साल से क्षेत्र की राजनीति कर रहे है लेकिन बदले में बेरोजगारी और पिछड़ापन ही मिला। पूर्व सांसद ने कहा कि इस बार जनता पूरी तरह से पार्टी के साथ है। एकजुट होकर काम किया तो हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। वरिष्ठ नेता पाटीदार ने सकलेचा को भूमाफिया बताते हुए चेतावनी दी कि उनकी निगाहें कृषि भूमियो पर है जिसे फिर से मौका मिला तो किसानों को बाहर जाकर मजदूरी करना पड़ेगी। धाकड़ ने अपनी जमीनें सुरक्षत रखने के लिए पार्टी का साथ देने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव और पूर्व जिलाध्यक्ष कांठेड ने सम्बोधित किया। बाद में पटेल बोरखेड़ी, नई आबादी खोर पहुंचे जहां व्यापक स्तर पर अभिनंदन हुआ। कुण्डलगढ़, गुर्जरखेड़ी तालाब होते हुए शाम को सेगवा, मोरका, महेशपुरिया पहुंचे जहां समंदर जिंदाबाद के नारों के बीच स्वागत अभिनंदन हुआ। सूवाखेड़ा होते हुए पटेल ने देर रात नयागांव पहुंचकर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
0 Comments