Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512
Showing posts from November, 2022Show All
टाटा पावर सोलर भगवान पुरा डीकैन/ नीमच के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल द्वारा गठित 43 स्वयं सहायता समूहो में रतनगढ़ के सरस्वती स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाओं द्वारा उद्योगिनी परियोजना के मार्गदर्शन में झाडू, पोछा, वाइपर एवं वाशिंग पाउडर की दूकान का शुभारम्भ टाटा पावर सोलर पाडलियॉ प्लांट प्रमुख श्री विपिन शर्मा, भगवानपुरा प्लांट प्रमुख श्री नितेश परिख के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पाडलियॉ प्लांट के श्री विवेक विसेन, भगवानपुरा प्लांट से श्री प्रहलाद पाटीदार एवं सी.एस.आर. प्रबंधक श्री वरूण कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर श्री शर्मा जी द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों को कार्य करने हेतु समय समय पर प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। श्री चतुर्वेदी  जी द्वारा बताया कि टाटा पावर के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् ग्रामों में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने हेतु छोटे छोटे लघु उद्योगो के द्वारा आगे बढा जा सकता है। उपस्थिति समूहो की महिलाओं द्वारा बताया गया कि बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल के मार्गदर्शन में हमारे ग्रामों रतनगढ़, कस्मारिया, बधावा, नयागॉव, देवपुरा, तेजपुरा एवं देवरिया में 22 समूहों का गठन किया गया है जो कि वर्तमान में अपनी अपनी बचत कर आंतरिक ऋण का आदान प्रदान कर रही है चूकि सभी ग्राम रतनगढ क्षेत्र से लगे हुए है जिसके कारण महिलाओं की आय प्राप्त करने हेतु बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल द्वारा मसाला, दोना पत्तल एवं स्लीपर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समूहों की रूचि अनुसार समूहो के सहयोग से मशीन उपलब्ध कराई गई जिसमें प्रति मशीन/घंटे 600-800 दोना तैयार करेगी तथा प्रति घंटे 20 जोड स्लीपर तैयार कर सकते है। महिलाओं द्वार बताया गया कि टाटा पावर एवं बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल हमारे क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्राम विकास का कार्य कर रही है जिसके परिणाम दिखने लगे है कार्यक्रम में उपस्थिति बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री आर0जी0 गुप्ता द्वारा बताया गया कि टाटा पावर सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् बाएफ लाईवलीहुड्स, भोपाल द्वारा कुल 11 गांवो में 43 महिला स्वयं सहायता समूहो का गठन किया है। जिसमें सभी समूहों को गतिविधि से जोडने एवं शासन की योजनाओं से जोडने का भी कार्य किया जा रहा है जिससे समूह की महिलाए आत्म निर्भर हो सके। उद्योगिनी परियोजना में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे श्री आर.के.श्रीवास्तव तथा श्री इन्द्रेश कुमार सोनकर के कार्यो की सराहना करते हुए महिलाओं द्वारा बताया गया कि इन अधिकारियों द्वारा हमारे ग्रामों में सतत् भ्रमण करते हुए समय समय पर हमारा मार्गदर्शन कर रहे है कार्यक्रम में सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह की श्रीमती सुमित्रा बाई, राधाबाई, यशोदाबाई, रानू, फूलवंती, शांतिबाई, सरोजबाई, सानू बाई, जमीला बी, आदि उपस्थिति रही।
रतलाम  देर रात महू-नीमच हाईवे पर हादसा, युवक की मौत बडऩगर का रहने वाला था मृतक, रात को बाइक से हाईवे से गुजरने के दौरान हुआ हादसा
चित्तौड़गढ़ गंगरार थाना पुलिस ने पीकअप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की पिकअप बरामद कर ली है। पिकअप चोरी का आरोपी गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपी ने पिकअप को नया कलर कर पहचान छुपाने के प्रयास किया था
पॉलिटेक्निक कॉलेज में 8 लाख रुपए कीमती कंप्यूटर एवं यूपीएस चोरी का मामला 8 घंटे में खुलासा : तीन आरोपी गिरफ्तार
वित्त मंत्री श्री देवड़ा और सांसद श्री गुप्ता करेंगे मल्हारगढ़ एवं बूढ़ा मंडल में करोड़ों की सड़कों का भूमि पूजन 1 दिसंबर को
नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवामाता का भव्य मंदिर बनेगा। करीब 26 करोड के निर्माण कार्य होंगे और मंदिर सहित पूरे परिसर का उदभूत स्वरूप नजर आएगा। बुधवार सुबह विधि—विधान से महान पंडितों द्वारा  भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया गया
रिश्वतखोर ASI  लोकायुक्त ने चौकी प्रभारी को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार ट्रैप 50 हजार की थी डिमांड
रतलाम. रावटी के समीपस्थ ग्राम मौलावा में बिजली ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान अचानक ही बिजली सप्लाई चालू होने से खंभे पर काम कर रहे नायन के मजदूर 23 साल के अवधेश पिता नरसिंह देवदा को जोरदार करंट लगा और वह झटके से नीचे आ गिरा। उसे रावटी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल लाया गया। उसकी मौत हो गई।
अंतराष्ट्रीय मोबाईल चोर गैंग का फरार आरोपी एलियन उर्फ राहुल लालवानी, पुलिस थाना भँवरकुआं की गिरफ्त में आरोपी एलियन उर्फ राहुल घटना  के बाद से भाग गया था दुबई आरोपी  से प्रकरण में चोरी गया, मोबाईल फोन किया पुलिस ने बरामद
मंदसौर पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान ग्राम सुरजनी के पांच फरार आरोपियों को किया गिरफ्तारसभी बदमाशों पर था 5-5 हजार रुपए का इनाम, ग्राम सुरजनी की सांप्रदायिक घटना में चल रहे थे फरार
नीमच जिले में धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्‍ट या कमेन्‍ट करने पर प्रतिबंध
16 पुलिस थानों के 75 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, स्मैक व गांजा को पुलिस ने किया नष्ट
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने  पाडलिया मारु मैं नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया  तथा शपथ दिलाई
मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत कार्यवाही, 10 दिवस पूर्व अपहृत हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया
मल्हारगढ पुलिस द्वारा डोडाचूरा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ॥ 105 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रेक्टर ट्राली व आरोपी के जप्त
जोधपुर: सोमवार सवेरे जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है नेशनल हाईवे संख्या 25 पर अराबा और पचपदरा के मध्य हुए जोरदार एक्सीडेंट
रक्त सेवा हिंदुस्तान के तत्वावधान मे 58 वां रक्तदान शिविर खेर खेडा मे हुआ सम्पन्न
कांग्रेसी नेता की दबंगई, सरेआम ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाया भीलवाड़ा पुलिस पर स्थानीय नेता लगातार हावी होते जा रहे है। ऐसा ही नजारा रविवार को मांडल थाने में बाहर देखने को मिला। जहां एक कांग्रेस नेता ने जमकर हंगामा
इंदौर में महिला की गला रेतकर सनसनीखेज हत्या आज रविवार दोपहर वंदना रघुवंशी उम्र 35 वर्ष  की गला रेत कर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात हो गई महिला नंदा नगर की रहने वाली बताई जा रही है कुछ दिनों पहले ही वह विद्या पैलेस कॉलोनी में कमरा किराए से लेकर रहने आई थी दो अन्य महिला मित्र भी साथ में रहती थी लेकिन घटना के वक्त दोनों महिला मित्र बाजार गई हुई थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट
मंदसौर पुलिस थाना अफजलपुर द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते 60 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: नॉर्थ इस्ट के ड्रग माफिया के ट्रक से पकड़ी 6.5 करोड की 65 किलो अफ़ीम 08 राज्यों की पुलिस से बचकर मणिपुर से ट्रक द्वारा 65 किलो अवैध अफ़ीम की बड़ी डिलीवरी देने जोधपुर जा रहा था
इंदौर में रविवार को इन रास्तों पर जाने से बचें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ऐसा है ट्रैफिक प्लान
रेल विभाग की तानाशाही और तुगलकी फरमान के विरोध में सैकड़ों आम नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, मौत जयपुर में बेटी से मिलकर उदयपुर लौट रहे थे, चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर हादसा
रतनगढ पुलिस को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ अफीम 02 किलो 160 ग्राम की तस्करी करते हुए  एक एनआरआई  सहित दो अफिम तस्कर गिरफ्तार
सहकारिता मंत्री आंजना हुए वार्ड 16 और 17 के वासियों से रूबरू, आमजन के अभाव अभियोग सुने आंजना ने विभिन्न विकास कार्यो निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मंदसौर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बायोडीजल के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाला आरोपी शशांक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया
नीमच शहर के कोटी स्कुल के छात्र-छात्राओं को बैनर, पोस्टर ,पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बाद छात्र-छात्राओ व स्टाॅप को सडक पर लाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले चालको द्वारा सील्ट बेल्ट पहनने पर चालको को गुलाब का फुल दिया गया
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, अमेजोन कस्टमर सर्विस के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर टैक्स्ट नाउ एप की सहायता से यूएस में कॉल कर लोगों को अमेजॉन कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस एमप्लॉयी बनकर झांसा देकर एवं अमेजॉन से माल डिलीवरी करने अथवा डिलीवरी कैंसिल कराने का झांसा देकर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गरोठ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,थाना अंतर्गत के ग्राम बोलिया में लंबे समय से चल रहे है शेलु के सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश शैलू के 5 साथी सटोरियों को दबोचा
अभिभाषक अरविंद पाटीदार के साथ आरोपी दीपक पिता अशोक बोराना द्वारा अज्ञात कारणों से गाली गलौज, झूमा झटकी एवं मारपीट की गई पुलिस सूत्रों के जान से मारने की धमकी दी
विधायक मारू ने किया ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भुमिपूजन, 50 लाख में बनेगा भवन
क्या फिर नीमच नगरपालिका में शुरू होने वाला है कमीशनखोरी और भूमाफियाओं का खेल आमजन के बीच बना चर्चा का विषय
इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी  दया उर्फ ​​प्यारे उर्फ ​​नरेंद्र सिंह है। इस शख्स को उज्जैन के नागदा इलाके से गिरफ्तार किया गया
नयागांव पुलिस की बड़ी कामयाबी नीमच-निम्बाहेड़ा फोरलेन पर स्वीफ्ट कार की घेराबंदी-1 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप मिली- जब्त गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये
वर्ष 2016 के चोरी के अपराध में फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार तथा गुमशुदा दो महिलाओं को किया बरामद
स्कूल ऑफ सोशल साइंस के छात्र-छात्राओं ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
दो अवैध पिस्टल, जिन्दा कारतुस व चोरी की कार सहित तीन गिरफ्तार पुलिस थाना निकुम्भ की कार्यवाही
सिंगोली :- श्री बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी, मेवाड़  बिजौलिया, जिला-भीलवाडा (राजस्थान) द्वारा आज दिनांक 25-11-2022 को श्री बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी मेवाड़ द्वारा बघेरवाल समाज के प्रतिभावान व होनहार छात्र को उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की और से प्रथम लेपटॉप प्रदान किया गया है|  इस अवसर अध्यक्ष श्री मान भगवती लाल जी मोहिवाल बोराव, श्री कल्याणमल जी धानोत्या रावतभाटा, मेवाड़ प्रांत युवा परिषद अध्यक्ष श्री लाभचंद्र जी सिलोरिया ठुकराई, श्री निर्मल कुमार जी साकुण्या सिंगोली, श्री पुष्पचंद्र जी धानोत्या सिंगोली, पंकज जी बागडिया सिंगोली,  अनिल जी सामरिया  सिंगोली पुष्पचंद्र जी बगडा सिंगोली, विनोद जी ठग सिंगोली आदि समाज जन उपस्थित थे|समाज के प्रतिभावान एंव होनहार छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क लेपटॉप देने कि यह योजना हर वर्ष जारी रहेगी|