भीलवाड़ा पुलिस पर स्थानीय नेता लगातार हावी होते जा रहे है। ऐसा ही नजारा रविवार को मांडल थाने में बाहर देखने को मिला। जहां एक कांग्रेस नेता ने जमकर हंगामा किया। और एक हैड कांस्टेबल के साथ बदतमीजी भी की। पहले आरोपी ने सड़क पर हंगामा किया। और उसके बाद थाने में जाकर हंगामा किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी उतार दिया। जिसके बाद सोमवार को आरोपी के खिलाफ थाने में राजकार्य बाधा का मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार मांडल थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राम किशोर थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर चालान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बिना नंबर की गाड़ी को रोका और डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा। कुछ ही समय कांग्रेसी नेता लादूलाल पहाड़िया वहां पहुंच गए। और हैडकांस्टेबल राम किशोर से बाइक को पकड़ने के मामले में उलझने लगे। यह बाइक लादूलाल पहाड़िया के मजदूर की थी। लादूलाल ने पहले तो थाने के बाद हैडकांस्टेबल से गाली गलौच किया। और उसके बाद थाने के अंदर जाकर बदतमीजी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है मामला दर्ज किया गया है मांडल थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर हैडकांस्टेबल की रिपोर्ट पर लादूलाल पहाड़िया के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच बागौर थाना प्रभारी को सौंपी गई है 10 दिन में दूसरी घटना ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा बदतमीजी करने का इस 10 दिनों में यह दूसरा मामला है। इससे पहले कोटड़ी थाने में 21 नवंबर की रात को उदलियास के पूर्व सरपंच कैलाश सेन ने शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की थी। और सुबह पुलिसकर्मी के खिलाफ ही नारेबाजी कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था।
0 Comments