नाहरगढ जन अभियान परिषद मंदसौर एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पाडलिया मारु में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर, महिला डेस्क थाना इंचार्ज पूर्णिमा भदौरया, जनपद सदस्य लालचंद गुर्जर, प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी उपस्थित रहे मंदसौर जिले में लगातार नशा मुक्त भारत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन, जन अभियान परिषद मंदसौर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसमें पाडलिया मारु हाई स्कूल, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे । नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर ने नशा से होने वाले नुकसान और हानियों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उपस्थित सभी स्कूल विद्यार्थियों एंव नागरिकों को नशे के दुस्प्रभाव , नुक़सान से अवगत करवाते हुए कहा की तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट,गांजा, भांग, शराब, अफीम आदि के नशे से इंसान इसका गुलाम बन परिवार और समाज दोनों से कट जाता है। आप और हमे सभी को नशे का विरोध करना चाहिए। इसकी बुराई से आमजन के प्रति जागरूक करना होगा और बच्चों से संवाद किया । बच्चों की समस्याओं के बारे में पूछा। जनपद सदस्य लालचंद गुर्जर में बच्चों को नशे से दूर रहने की बात कही तथा महिला डेस्क पूर्णिमा भदोरिया ने सभी से सीधा संवाद किया और नशामुक्ति की शपथ दिलाई जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था दिनेश सोलंकी ने नशा मुक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दोनो विद्यालय के शिक्षक गण एवं ग्राम पंचायत सरपंच मानकुवर पाटीदार , पूर्व सरपंच बसंतिलाल पाटीदार एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र पाटीदार व समिति के सचिव झमक लाल पाटीदार तथा समीति के सभी सदस्य सुरेश पाटीदार , दशरथ पाटीदार, सुभाष पाटीदार, अर्जुन गुर्जर, दशरथ पाटीदार, विनोद पाटीदार, विष्णु पाटीदार, श्रवण पाटीदार, विक्रम पाटीदार और ग्राम पड़लिया मारू के सभी ग्रामवासियो ने मिलकर नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम सम्पन हुआ । कार्यक्रम में संचालन प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था दिनेश सोलंकी ने किया और आभार पूर्व अध्यापक किशन लाल नागर ने माना ।
फोटो
0 Comments