Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान ग्राम सुरजनी के पांच फरार आरोपियों को किया गिरफ्तारसभी बदमाशों पर था 5-5 हजार रुपए का इनाम, ग्राम सुरजनी की सांप्रदायिक घटना में चल रहे थे फरार


सीतामऊ पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त में ग्राम सुरजनी के 05 फरार आरोपीयो को किया गिरफ्तार सभी बदमाशो पर पाँच पाँच हजार रुपये का था ईनाम ग्राम सुरजनी की सामप्रदायिक घटना मे थे फरार जिला मन्दसौर थाना सीतामऊ अप.क्र.- 571/22 धारा 307,336,147, 148, 149, 323, 294, 506 भादवि व 3 (1)द, 3 (1)ध, 3 ( 2 ) (VA) SC AT ACT श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा लगातार अपने निर्देशो पर फरार आरोपीगणो की धरपकड़ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे दिनांक 29.11.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ सु श्री निकिता सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा ग्राम सुरजनी की सांप्रदायिक घटना मे फरार पांच पांच हजार के 05 के ईनामी आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित कि हैघटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 02.10.2022 की रात्रि करीब 09/00 बजे ग्राम सुरजनी में गरबा स्थल पर मुस्लिम वर्ग द्वारा हिन्दू वर्ग के व्यक्तियो के साथ मोटर साईकिल से कट देने की बात को लेकर विवाद हुआ था उक्त विवाद में मुस्लिम वर्ग के लोगो के द्वारा हिन्दू वर्ग के लोगो के साथ पथराव कर मारपीट गालीगलोच कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर हुई थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर नामजद 19 अपराधियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/22 धारा 307,336, 147, 148, 149, 323, 294, 506 भादवि व 3 (1)द, 3(1)ध. 3 (2) (VA) SC AT ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। प्रकरण में आरोपी रईश पिता हबीबुर्रहमान पठान उम्र 45 वर्ष निवासी सुरजनी, साजिद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 35 साल निवासी सुरजनी, अरशद उर्फ भुरा पिता आजम खां पठान उम्र 25 वर्ष निवासी सुरजनी, जाफर पिता लालखान पठान उम्र 40 साल निवासी सुरजनी, सोहेल पिता जाफर खान पठान उम्र 19 साल निवासी सुरजनी के घटना दिनांक से ही फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पांच पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपीगणो को मुखबीर सूचना के आधार पर काम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कि गई।गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम रईश पिता हबीबुर्रहमान पठान उम्र 45 वर्ष निवासी सुरजनी, साजिद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 35 साल निवासी सुरजनीअरशद उर्फ भुरा पिता आजम खां पठान उम्र 25 वर्ष निवासी सुरजनी, जाफर पिता लालखान पठान उम्र 40 साल निवासी सुरजनी, सोहेल पिता जाफर खान पठान उम्र 19 साल निवासी सुरजनी

Post a Comment

0 Comments