मनासा। स्वास्थ्य सेवाओं में जो निरंतर विकास हुआ है उसमें मनासा सबसे आगे हैं। यहां 20 करोड़ का 10 बिस्तरीय हॉस्पीटल की सुविधा हमें मिली है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा हैं। ब्लॉक स्तर पर इतना बड़ा हॉस्पीटल कहीं नहीं हैं। आज हमने 50 लाख की लागत से बनने वाली ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भुमिपूजन किया है। यह बिल्डिंग लैब इक्यूमेकंट्स के हिसाब से आई हैं। लैब अनुसार पुरा सेटअप होगा। लोगों को नीमच, उदयपुर नहीं जाना पड़े। मनासा में ही उन्हें समस्त सुविधाएं मिल जाए। हमारा यह प्रयास हैं। अधिक से अधिक सुविधा मरीज को यहां मिल जाए जरूरी हो तो बाहर जाए। इसी सोच के साथ मनासा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यह बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कहीं। वह मनासा सिविलि हॉस्पीटल में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भुमिपूजन समारोह का संबोधित कर रहे थे नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय जी तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मुकेश जी डांगी, एसडीएम पवन बारिया जी, नप उपाध्यक्ष किशोर जी जोलानिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम वसीटा मंचासीन थे। मंचासीन अथितियों ने विधि विधान के साथ यूनिट का भूमिपुजन किया। विधायक मारू ने आगे कहों अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं। सबसे ज्यादा डीलेवरी यहां हो रहा कारण सुविधाएं मिल रही हैं। अच्छी सुविधाओं के साथ पूरा स्टाफ कार्य कर रहा है। छोटी मोटी शिकायत आती है उनका निराकरण किया जाता हैं। डॉ. साजिद अंसारी अंसारी ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम समापन पर सभी का आभार माना। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, पार्षद राजू माली, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर, अजय तिवारी, सत्यनारायण मंडवारिया, नरेंद्र मालवीय, मण्डल महामंत्री परसराम वर्मा, कार्यालय मंत्री घनश्याम मोरी, पीआई एसडीओ निगम, सब इंजीनियर गोयल, आदि उपस्थित थे 50 लाख की लागत से बनेगी यूनिट सिविल हॉस्पीटल मनासा में 50 लाख की लागत से बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का नवीन भवन बनेगा। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के माध्यम से बीमारियों के सर्विलिएंस में काफी आसानी होगी। यहां मरीजों को अल्ट्रासाउंड एक्सरे सहित कई तरह की जांच सुविधा मिलेगी। साथ ही गंभीर मरीजों को सीधे हायर सेंटर रेफर किया जा सकेगा। विधायक धाकड़ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा हैं। चिकित्सा सुविधा को बढाने हेतु अत्याधुनिक लैब और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना की जा रही हैं। जल्द उक्त यूनिट का नवीन बनेगा और मनासा ही नहीं पूरे विधानसभा के लोगों को इसका लाभ मिलेगा मनासा को मिलेगी 2 ओर डायलसिस यूनिट नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने कहा सामाजिक जीवन मे शिकायत बहुत करते है लेकिन अच्छे काम हो उसकी तारीफ भी होना चाहिए। वर्तमान में मनासा अस्पताल में 2 डायलसिस यूनीट लगी है और करीब हर महीने 115 डायलसिस हो रहा है। हमारी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए अपैक्स कंपनी ने 2 डायलसिस मशीन देने की घोषणा की। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। यह 2 यूनिट मिलने पर हमारे पास 4 डायलसिस यूनिट हो जाएगी। इससे मरीजों को उपचार में सुविधा मिलेगी।
0 Comments