इन्दौर - शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर श्री आर के सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मोबाईल चोरी करने बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड़ के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री प्रशांत चौबे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र के थाना प्रभारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा मोबाइल चोर गैंग के फरार आरोपी को पकड़ा गया है थाना क्षैत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 02.10.2022 को फरियादिया हरप्रीत कौर निवासी विद्या नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था और विवेचना के दौरान प्रकरण में पूर्व में आरोपी 1- प्रिंस गोडवानी पिता राजेश , 2- सन्नी उर्फ संतोष कुदवानी पिता राजकुमार, 3- प्रदीप माधवानी पिता जयपालदास व 4- अरुण चौहान पिता संतोष चौहान को गिरफ्तार किया गया था घटना के बाद से गैंग के फरार आरोपी राहुल लालवानी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम व्दारा दिनांक 29/11/2022 को आरोपी राहुल लालवानी पिता जेठालाल लालवानी निवासी पलसीकर कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया, जो घटना के बाद से फरार होकर दुबई भाग गया था। आरोपी एलियन उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया और आरोपी से पंजीब्द्ध प्रकरण में चोरी हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया, आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है । प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व्दारा गठित पुलिस टीम उनि. जयदीप राठौर, प्रआर. किशोर, प्रार. सतीश की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments