Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वर्ष 2016 के चोरी के अपराध में फरार चल रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तार तथा गुमशुदा दो महिलाओं को किया बरामद


नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अपराधों में फरार चल रहे आरोपीयों व स्थाई वारंटी फरारी वारंटी व गिरफ्तारी वारंटी की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु एवं गुम इंसान निराकरण हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनैश, एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में एवं व उनकी टीम द्वारा वर्ष 2016 के चौरी के अपराध में फरार चल रहे है स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थाना मनासा के अपराध के 99 / 2016 धारा 379 भादवि में जमानत से फरार वारंटी दिनेश पिता गेंदमल बावरी उम्र 36 साल नि0 हरमाला चोकी झार्डा थाना नारायणगढ का माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जो आज थाना मनासा पुलिस द्वारा मुखबिर सुचना पर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जावेगा इस सराहनीय कार्य में मनासा थाना निरीक्षक आरसी दागी व उनकी टीम के कार्य निरीक्षक आनंद निषाद, आर लोकेश मालवीय, आर सुनील प्रजापति, आर अनिल धनगर, एसएएफ आर शेलेंद्र मालवीय का सराहनीय योगदान रहा वही दूसरी टीम सउनि दीवान सिंह चौहान, आर0 निपुण शुक्ला, म०आर० खुशबू गेहलोत को विशेष गठित कर जिला आगर भेजकर गुमशुदा लता पिता मांगीलाल नि0 हाडी पिपलिया एवं गुंजन पिता शिवलाल पाटीदार निo बावडा को दस्तयाब करने में सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments