Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अभिभाषक अरविंद पाटीदार के साथ आरोपी दीपक पिता अशोक बोराना द्वारा अज्ञात कारणों से गाली गलौज, झूमा झटकी एवं मारपीट की गई पुलिस सूत्रों के जान से मारने की धमकी दी


अभिभाषक अरविंद पाटीदार के साथ आरोपी दीपक पिता अशोक बोराना द्वारा अज्ञात कारणों से गाली गलौज, झूमा झटकी एवं मारपीट की गई पुलिस सूत्रों के जान से मारने की धमकी दी अचानक दीपक पिता अशोक बोराना निवासी नारायणगढ़ ने आकर गंदी गंदी गालियां देना चालू कर दी और छीना झपटीकर जान से मारने की धमकी दी वहा मौजूद नारायणगढ़। स्थानीय कोर्ट परिसर में दिनांक 26 नवंबर 2022, शनिवार को अभिभाषक अरविंद पाटीदार के साथ आरोपी दीपक पिता अशोक बोराना द्वारा अज्ञात कारणों से गाली गलौज, झूमा झटकी एवं मारपीट की गई पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 26 नवम्बर 2022,शनिवार को दोपहर 12.30 अभिभाषक अरविन्द पाटीदार कोर्ट परिसर में अपनी टेबल पर बैठकर फाइल देख रहे थे कि अचानक दीपक पिता अशोक बोराना निवासी नारायणगढ़ ने आकर गंदी गंदी गालियां देना चालू कर दी और छीना झपटीकर जान से मारने की धमकी दी वहा मौजूद अभिभाषकगण द्वारा बीच बचाव कर आरोपी को दूर किया लेकिन जाते जाते आरोपी द्वारा अभिभाषक अरविंद पाटीदार को जान से मारने की धमकी दी एवं कहा गया कि हीरा पाटीदार मेरे भाई जैसे है, उनकी तरफ आंख उठाकर मत देखना वरना तुम्हारी आंखें फोड़ दूंगा। उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट समीपस्थ पुलिस थाना में पीड़ित फरियादी द्वारा की गई जिसमें थाना प्रभारी द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर भा. द. स 1860 के अंतर्गत धारा 294, 323, 506 के अनुसार पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई उक्त घटना की निंदा करते हुए अभिभाषक संघ की एक आवश्यक बैठक 28 दिसंबर 2022 सोमवार को दोपहर 12:00 बजे अभिभाषक संघ कार्यालय पर रखी गई

Post a Comment

0 Comments