Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली :- श्री बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी, मेवाड़ बिजौलिया, जिला-भीलवाडा (राजस्थान) द्वारा आज दिनांक 25-11-2022 को श्री बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी मेवाड़ द्वारा बघेरवाल समाज के प्रतिभावान व होनहार छात्र को उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की और से प्रथम लेपटॉप प्रदान किया गया है| इस अवसर अध्यक्ष श्री मान भगवती लाल जी मोहिवाल बोराव, श्री कल्याणमल जी धानोत्या रावतभाटा, मेवाड़ प्रांत युवा परिषद अध्यक्ष श्री लाभचंद्र जी सिलोरिया ठुकराई, श्री निर्मल कुमार जी साकुण्या सिंगोली, श्री पुष्पचंद्र जी धानोत्या सिंगोली, पंकज जी बागडिया सिंगोली, अनिल जी सामरिया सिंगोली पुष्पचंद्र जी बगडा सिंगोली, विनोद जी ठग सिंगोली आदि समाज जन उपस्थित थे|समाज के प्रतिभावान एंव होनहार छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क लेपटॉप देने कि यह योजना हर वर्ष जारी रहेगी|


नीमच मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती हेतु माह सितम्बर-अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा से शारीरिक परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त कर चुके युवक/युवतियॉ जो शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी करना चाहते थे, ऐसे युवक/युवतियों हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल नीमच द्वारा निःशुल्क शारीरिक दक्षता (फिजीकल) प्रशिक्षण दिनांक 22 फरवरी 2022 से आयोजित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण पुलिस विभाग अन्तर्गत खेल विभाग के शारीरिक प्रवीणता में दक्ष कर्मचारियों के द्वारा दिया जा रहा था जिला पुलिस बल नीमच द्वारा निःशुल्क शारीरिक दक्षता (फिजीकल) प्रशिक्षण केन्द्र हेतु लगभग 100 युवक/युवतियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन नोडल अधिकारी श्री मनीष गहलोत से सम्पर्क कर करवाया गया था। यह शारीरिक प्रशिक्षण खेल विभाग के अधिकारियों एवं प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस लाईन कनावटी में युवक/युवतियों को फिजिकल टेस्ट के लिए उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक एवं 800 मीटर के सभी इवेन्ट करवाये गयें थे। इस प्रशिक्षण में युवक/युवतियों के आने जाने हेतु बस पास एवं शाम के समय फल-फ्रुट वितरण की व्यवस्था भी पुलिस विभाग द्वारा की गई थी। जिला पुलिस बल नीमच द्वारा निःशुल्क शारीरिक दक्षता (फिजीकल) प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण उपरांत मध्यप्रदेश पुलिस की अंतिम सूची में कुल 25 युवक/युवतियों (22 युवक एवं 03 युवतिया) द्वारा स्थान पाया गया है जिन्हे अंतिम सूची में जिलें भी आवंटित कर दिये गये है दिनांक 25.11.2022 को कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में चयनित उक्त युवक/युवतियों का सम्मान समारोह पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर आयोजित किया जाकर पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग की और से स्मृति चिन्ह भेंट किये गयें इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, रक्षित निरीक्षक आनंद घुंघरवाल, उनि मनीष गहलोत, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, प्रोफेसर एन.के.डबकरा, नगर सुरक्षा सुझाव के श्री विवेक खण्डेंलवाल, श्रीमति अनिता डबकरा, रजिया अहमद, तृप्ती दुआ उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments