जिला मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनुराग सजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी ग्रामीण श्री नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत इंचार्ज थाना प्रभारी अफजलपुर उनि सुनील कुमार जाटव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27/11/22 को अफजलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर लामगरा तालाब के पास से आरोपी पुष्कर पिता भेरूलाल मालवीय उम्र 19 साल निवासी ग्राम लामगरा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार के 4 प्लास्टिक की केन में 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण जप्त कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है ।घटना के संबंध में थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । थाना अफजलपुर पुलिस की अवैध शराब बनाने बेचने वाले तस्करों तथा असामाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध सतत निरंतर प्रभावी कार्यवाही जारी है नाम आरोपी --पुष्कर पिता भेरूलाल मालवीय उम्र 19 साल निवासी ग्राम लामगरा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर जप्त मश्रुका-- चार प्लास्टिक के केन में 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण ड्रम कीमती ₹3000 उपरोक्त सराहनीय कार्य में ऊनी सुनील कुमार जाटव प्रभारी थाना प्रभारी अफजलपुर, asi केसी बहुगुणा, asi गोपाल तनान प्रधान आरक्षक 685 जितेंद्र श्रीवास्तव, आर.924 अरूण कुमार,आरक्षक 595 मोहन खराड़ी, आरक्षक 188 चंद्रपाल सिंह थाना अफजलपुर की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
0 Comments