Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत कार्यवाही, 10 दिवस पूर्व अपहृत हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया


मंदसौर मध्यप्रदेश शासन द्वारा नाबालिक बच्चों के दस्तयाबी हेतु "मुस्कान अभियान" चलाया जा रहा है। जो मानव तस्करी की संभावनाओं को रोकने और अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने के संबंध में है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा भी जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी शहर कोतवाली श्री अमित सोनी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 10 दिवस पूर्व अपहृत हुई बालिका के संबंध में टीम गठित की गई, एवं गठित टीम द्वारा सीतामऊ, लदुना, दलोदा, पीथमपुर सभी संभावित स्थानों पर अपहृत बालिका की तलाश की गई। और अपहृत नाबालिक बालिका को मय आरोपी के ढूंढ निकाला। घटना में आरोपी दीपक धनगर लदुना का रहने वाला है एवं पूर्व में अपनी पत्नी को छोड़ चुका है। आरोपी दीपक गाड़ी चलाने का काम करता है। आरोपी का नाबालिग बालिका के गांव में आना जाना था, उसी दौरान आरोपी के द्वारा बालिका को शादी का झांसा देकर बालिका को अपने साथ भगाकर ले गया। घटना में बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम आरोपी दीपक धनगर निवासी लदुना

Post a Comment

0 Comments