Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसला, मौत जयपुर में बेटी से मिलकर उदयपुर लौट रहे थे, चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर हादसा


चित्तौड़गढ़ चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक उदयपुर जिले का रहने वाला था। उनके भाई ने आकर उनकी पहचान की। जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामला जीआरपी थाने का है जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि चंदेरिया स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि अनन्या एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसे हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन पैसेंजर की पहले से ही मौत हो गई थी। जीआरपी थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके घरवालों को संपर्क किया। मृतक उदयपुर निवासी मनमोहन पुत्र देवीलाल शर्मा के भाई हेमंत शर्मा को मौके पर बुलाया गया बेटी से मिलकर वापस घर लौट रहे थे थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि चंदेरिया स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद मनमोहन शर्मा किसी कारण से उतरे थे। ट्रेन के अचानक चलने पर ट्रेन में वापस चढ़ने लगे। इसी दौरान पांव फिसलने से वह नीचे पटरियों पर जा गिरे, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी और दोनों कंधे पिचक गए। उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मनमोहन शर्मा जयपुर अपनी बेटी से मिलकर वापस उदयपुर जा रहे थे ध्यान रखने के लिए की अपील थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अक्सर जल्दबाजी में पैसेंजर इसी तरह की हरकत करते हैं और चलती ट्रेन से या तो चढ़ने की या उतरने की कोशिश करते हैं, जो खतरनाक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पैसेंजर को ध्यान रखना चाहिए कि ट्रेन में सफर करने के लिए समय पर पहुंचे। इस तरह की जल्दबाजी करने से नुकसान भी होता है।

Post a Comment

0 Comments