चित्तौड़गढ़ जिले के 16 पुलिस थानों में वर्ष 2008 से 2022 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, स्मैक व गांजा को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद मंगलवार को जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा सावा शंभूपुरा के आदित्यपुरम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। 181 क्विंटल 47 किलोग्राम 961 ग्राम 690 मिलीग्राम अवैध डोडाचूरा, गांजा व स्मेक को किया गया नष्ट पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, जिले के 16 पुलिस थानों के मालखाना में रखा हुआ अवैध डोडाचूरा, स्मैक व गांजा मादक पदार्थ कई वर्षों से थानों में पड़े रहने के कारण सड़ गल कर खराब हो रहा था, थानों के मालखाना, इन जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया।
0 Comments