रतलाम. रावटी के समीपस्थ ग्राम मौलावा में बिजली ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान अचानक ही बिजली सप्लाई चालू होने से खंभे पर काम कर रहे नायन के मजदूर 23 साल के अवधेश पिता नरसिंह देवदा को जोरदार करंट लगा और वह झटके से नीचे आ गिरा। उसे रावटी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल लाया गया। उसकी मौत हो गई युवक को करंट लगने की जानकारी मिलने के बाद उसके गांव के साथ ही आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और रावटी पहुंचकर बिजली कंपनी के दफ्तर और ग्रीड का घेराव कर दिया। बाद में ये सभी लोग थाने पहुंचे। किसी अनहोनी की आशंका के चलते आसपास के थानों से भारी पुलिस बल रावटी बुला लिया गया झटके से जमीन पर गिरकर अचेत हो गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। बिजली कंपनी के ग्रीड पर परमिट के लिए देने के बाद ठेकेदारी में नायन में काम कर रहा मौलावा निवासी अवधेश में ट्रांसफार्मर पर काम करने के लिए गया था। वह ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था तभी बिजली सप्लाई चालू हुई और वह झटके से जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। उसके अन्य साथियों को इसकी जानकारी लगी और ग्रामीणों को भी लगी लोग मौके पर एकत्रित हो गए कुछ ही देर में काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उसे गंभीर हालत में रावटी ले जाया गया। यह सूचना मिलने पर युवक के गांव नायन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में रावटी के बिजली कंपनी के ग्रीड और दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। दो सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी इडला मौर्य ने आसपास के थानों से पुलिस बल मौके पर बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद सभी को वहां से हटाया गया प्रमोटेड कंटेंट यह तरीका नकली दांतों से बेहतर है! और दाम भी सस्ते हैं जोड़ों का दर्द एक बार में और हमेशा के लिए चला जाएगा पुलिस थाने में दे दिया धरना अवधेश की मौत की सूचना रावटी पहुंची तो लोगों में आक्रोष फैल गया और वे ग्रीड और बिजली कंपनी के दफ्तर से हटाए जाने के बाद थाने पर जा धमके। इनका कहना था कि बिजली कंपनी के जिम्मेदारों और इसके लिए दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीओपी मौर्य ने बताया सभी को समझाया गया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी। मृतक का बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम होगा।
0 Comments